UP: सपा विधायक मनोज पांडेय ने अपने ही राष्ट्रीय महासचिव को लगाई लताड़, बोले- विक्षिप्त हो चुके हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के खिलाफ सपा में विरोध के सुर तेज हो गए हैं। अब सपा विधायक और पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय (SP MLA Manoj Pandey) ने स्वामी प्रसाद मौर्य को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। स्वामी प्रसाद मौर्य विक्षिप्त हो चुके हैं। मानसिक संतुलन ठीक न होने की वजह से वह ऐसे बयान दे रहे हैं। पार्टी ने कई बार उन्हें नसीहत दी, इसके बावजूद वह नहीं मान रहे हैं।

मौर्य के बयान का पार्टी में ही विरोध

विधायक मनोज पांडेय ने कहा कि सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का पार्टी में ही विरोध है। समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने स्वामी प्रसाद मौर्य को फिर नसीहत दी। बता दें कि बुधवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से आहत सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया।

Also Read: UP: विधानसभा में CM योगी ने कहा- नंदी बाबा ने बैरिकेड तुड़वा डाले, अब हमारे कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले हैं…

इस दौरान सदन में दोनों पक्षों के बीच जमकर नोंकझोंक भी देखने को मिली। विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर प्रमाण प्रतिष्ठा पर टिप्पणी की तो भाजपा के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। वे सदन की कार्यवाही रोक कर राम मंदिर पर चर्चा कराने की मांग करने लगे।

इस पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार ऐसा प्रचारित कर कही है, जैसे राम पहले थे ही नहीं। उन्होंने कहा कि जबकि सच्चाई तो यह है कि राम की हजारों साल से पूजा होती रही है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बीजेपी का था। इस कार्यक्रम की वजह से लाखों लोगों को वहां जाने से रोक दिया गया।

Also Read: UP: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सपा-बसपा व अन्य दलों पर BJP की सर्जिकल स्ट्राइक, 319 नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सवाल किया कि जब राम पहले से मौजूद हैं तो अरबों रुपए खर्च करने की जरूरत क्या थी? जबकि सरकार शिक्षामित्रों का मानदेय नहीं दे पा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )