लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक (Lok Sabha Security Breach) का मामला सामने आया है। दरअसल, बुधवार यानी आज लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए। जिसके बाद सदन में अफरातफरी मच गई। सांसदों ने इन्हें पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि शख्स एक बेंच से दूसरी बेंच पर कूद रहा है। इस दौरान सांसद और सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, इस घटना को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव (SP MP Dimple Yadav) ने चिंता जताई है।
सरकार को इस पर देना चाहिए ध्यान- डिंपल यादव
सदन के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान डिंपल यादव ने कहा कि यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है। आज सदन के अंदर कुछ भी हो सकता था…जो भी लोग यहां आते हैं – चाहे वे आगंतुक हों या रिपोर्टर, किसी के टैग नहीं हैं…सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। सपा सांसद ने कहा कि सदन की कार्यवाही को देखने के लिए जो लोग आते हैं, वो इतनी मात्रा में होते हैं कि कई बार एक दूसरे से टकराने भी लगते हैं। ऐसे में सरकार को सुरक्षा के लिहाज से बड़े कदम उठाने की जरूरत है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो 2 युवक संसद में घुसे, उनमें से एक का नाम सागर है। दोनों ही युवक लोकसभा विजिटर पास पर परिसर में आए थे। इस मामले में सांसद दानिश अली ने बताया कि दोनों लोग मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास से आए थे। वहीं, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने बताया कि अचानक करीब 20 साल के 2 युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में कनस्तर थे। इन कस्तर से पीला धुआं निकल रहा था। उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने का प्रयास कर रहा था।
वहीं, दो लोगों को ट्रांसपोर्ट भवन (संसद के पास) के बाहर से भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। महिला की पहचान 42 साल की नीलम के तौर पर हुई है। जबकि साथ मौजूद युवक की पहचान धनराज शिंदे के तौर पर हुई है। नीलम हरियाणा के हिसार की रहने वाली बताई जा रही है, जबकि युवक महाराष्ट्र का रहने वाला है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )