उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (MP Shafiqur Rahman Barq) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में नारा-ए-तकबीर ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाने वाले छात्र के पक्ष में आ गए हैं। सपा सांसद का कहना है कि छात्र ने उत्साह में मजहबी नारा लगाया होगा। इसमें कार्रवाई करने की क्या बात है।
मुसलमानों को डराने का किया जा रहा काम
यही नहीं, शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मामूली बात पर भी हिंदुस्तान का प्रशासन मुसलमान को खौफजदा करने पर उतर आता है। मुसलमानों को डराने का काम किया जा रहा है। शुक्रवार को सपा सांसद ने अपने दीपा सराय स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान जब उनसे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगाए गए नारे पर सवाल किया गया तो सांसद ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस नारे को लगाना बेहतर नहीं था।
बर्क ने कहा कि अगर किसी छात्र ने मजहबी नारा उत्साह में लगा भी दिया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों की जा रही है। यह तो धार्मिक नारा है और इसका मतलब है भी ठीक है। इस पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। आगे कहा कि मुसलमान जरा भी कुछ बोलता है तो पूरे हिंदुस्तान का प्रशासन दौड़ पड़ता है। मुसलमानों को खौफजदा किया जाता है और डराया जा रहा है।
लगाए गए थे अल्लाह हू अकबर के नारे
दरअसल, एएमयू में गुरुवार सुबह गणतंत्र दिवस को लेकर समारोह हो रहा था। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र और एनसीसी कैडेट वहां मौजूद थे। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. तारीक मंसूर ने झंडा फहराया और राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वीसी और अन्य अधिकारी वहां से लौटने लगे। इसी दौरान एनसीसीट कैडेट्स ने नारेबाजी शुरू कर दी।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय परिसर के अंदर गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जंग का नारा ?@aligarhpolice @ipsnaithani
कृपया संज्ञान ले कर आवश्यक कार्यवाही करें । pic.twitter.com/nRZua6aTly— Dr. Nishit Sharma (@Nishitss) January 26, 2023
वीसी कुछ ही आगे बढ़े थे तभी एनसीसी कैडेट्स की भीड़ से एक कैडेट ने पहले एएमयू जिंदाबाद के नारे लगाए। एएमयू जिंदाबाद के नारे के दौरान सभी छात्र उसका साथ दे रहे थे, लेकिन एएमयू जिंदाबाद के बीच में छात्र ने अचानक नारे तकबीर, अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाने शुरू कर दिए।