अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहने वाले उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (MP Shafiqur Rahman Barq) ने एक बार फिर भड़काऊ बयानबाजी की है। संभल की जामा मस्जिद में जल चढ़ाने की कोशिश पर सपा सांसद भड़क गए और उन्होंने ऐलान कर दिया कि अगर मस्जिद में जल चढ़ा तो हजारों लोगों का खून बहेगा।
इसके साथ ही सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि वे हालात को सही करें। वहीं, जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर चल रहे बुल्डोजर को लेकर भी सपा सांसद ने नाराजगी जाहिर की। मस्जिद और उसके आसापस के क्षेत्र से हटाए गए अतिक्रमण का जायजा लेने के लिए अब शफीकुर्रहमान बर्क जहांगीरपुरी जाएंगे।
अपने पौत्र और विधायक जियाउर्रहमान बर्क के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान शफीकुर्रहमान ने कहा कि 22 अप्रैल को वह जहांगीरपुरी जाएंगे और देखेंगे कि कौन सा अतिक्रमण था, जिसपर बुल्डोजर चलाया गया है।
अभी कुछ दिनों पहले ही सपा सांसद ने हिजाब विवाद पर अजीबोगरीब बयान देकर सभी को चौंका दिया था। शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था कि लड़कियों के लिए हिजाब जरूरी है। जब बेटियां बड़ी होती हैं तो उन्हें कंट्रोल करने के लिए हिजाब जरूरी है। हमारी संस्कृति पर यूरोपियन संस्कृति भारी पड़ती जा रही है, लेकिन हमारे धर्म में इतना खुलापन हराम है।
यही नहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने लड़कियों की शादी की उम्र लड़कों के बराबर यानी 21 साल करने पर भी विवादित बयान दिया था। इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरी के बाद उन्होंने कहा था कि लड़कियों की शादी की उम्र सीमा बढ़ाने से वे और ज्यादा आवारगी करेंगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )