Naresh Uttam Patel: देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. दो चरण के मतदान हो चुके हैं वहीं तीसरे चरण का चुनाव कल है. वहीं इसी खबर आ रही है कि समाजवादी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को पद से हटा दिया है. उनकी जगह श्याम लाल पाल को जिम्मेदारी दी है.
बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने यह बदलाव पीडीए यानि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक फॉर्मूले के तहत की है. नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
सपा के नए अध्यक्ष श्याम लाल पाल प्रतापगढ़ की प्रतापपुर विधानसाभा क्षेत्र के रहने वाले है. वे बीते दो दशक से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं. श्यामलाल राजनीति में आने से पहले शिक्षाविद रहे हैं. उन्होंने अपना दल के टिकट पर 2002 में प्रतापपुर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं.
Also Read: कल किया नामांकन और आज कट गया टिकट, जानिए सपा ने श्रावस्ती से क्यों बदला प्रत्याशी?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )