उत्तर प्रदेश में कोविड19 विनियमावली 2020 के तहत बिना मास्क लगाए या बिना चेहरा ढकें घर से निकलने पर पुलिस धारा 15(3 ) के तहत 100 रुपये से 500 रुपये तक का जुर्माना वसूल करेगी। ऐसे में पीलीभीत में एक महिला सिपाही का ही चालान कट गया। दरअसल, महिला सिपाही बिना मास्क के पुलिस लाइन पहुंची थी। जिस पर एसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए उनका चालान काट दिया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में बैठकर जनशिकायतों की सुनवाई कर रहे थे तभी उन्हें दरवाजे के शीशे में बगैर मास्क लगाए घूम रही महिला सिपाही शिवानी सिरोही दिखाई दी।
Also read: लखनऊ: भूत बनकर TikTok बनाना युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी ने जैसे ही उन्हें देखा तो कार्यालय में मौजूद सीओ सिटी प्रवीण सिंह मलिक को महिला सिपाही का चालान करने का निर्देश दिया, जिसके बाद सीओ सिटी ने महिला सिपाही का चालान काटकर सौ रुपये जुर्माना वसूल किया। इसके बाद एसपी ने ने महिला सिपाही को अपने कार्यालय में बुलवाकर उसे दो मास्क प्रदान किए।
पहले कानपुर आईजी का भी कट चुका चालान
गौरतलब है कि कानपुर साउथ की शिवनगर बस्ती में शुक्रवार को बिना मास्क के निरीक्षण को पहुंचे आईजी मोहित अग्रवाल ने गलती का अहसास होने पर उन्होंने बर्रा थाने में खुद ही अपना चालान कराया। साथ ही 100 रुपये जुर्माना भी भरा। साथ ही उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )