यूपी के पीटीसी सीतापुर में कर्मचारियों के उत्पीड़न मामले में शासन की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई। दरअसल, हाल ही में पीटीसी के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि आईपीएस शफीक अहमद के द्वारा हिंदू कर्मचारियों से जबरन मीट बनवाया जाता है, ना बनाने वाले कर्मचारियों का निलंबन कर उत्पीड़न किया जाता है। इसके साथ ही कई बड़े आरोप लगाए गए। जिस पर योगी सरकार ने आरोपित पीटीसी के एसपी उनके पद से हटाकर वेटिंग लिस्ट में भेज दिया गया है। आज हुए 11 आईपीएस अफसरों की तबादला लिस्ट में एसपी शफीक अहमद का नाम शामिल है।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, पीटीसी सीतापुर के चौकीदार विनोद कुमार और रसोइया कृष्ण शंकर गुप्ता का आरोप है कि पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) के एडीजी जकी अहमद (ADG Zaki Ahmed) और एसपी सफीक अहमद हिंदू कर्मचारियों को आपस में लड़ाकर निलंबित करने की कार्रवाई करते हैं। बहाली के बदले पैसों की मांग होती है। हिंदू कर्मचारियों को बुलाकर नीलगााय का गोश्त पकाने को मजबूर करते हैं। विरोध करने पर मुकदमों में फंसाते हैं। पीटीसी के एडीजी और एसपी पर हिंदू कर्मचारियों पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का भी आरोप लगा है।
कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस विभाग में जयहिंद कहा जाता है, लेकिन पीटीसी में सलाम और आदाब करने का दबाव बनाया जाता है। छुट्टी का आवेदन करने वाले कर्मचारियों से रुपये मांगे जाते हैं। लिपिक आरिफ और सीओ सैयद नैमुल हसन, अधिकारियों की शह पर कर्मचारियों को प्रताड़ित करते हैं। पीटीसी में कराए जाने वाले कामों का ठेका भी मुस्लिम ठेकेदारों को मिलता है। शिकायत में कहा कि एडीजी जकी अहमद पर कानपुर में 53 हिंदू कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था। इसकी जांच चल रही है। वहीं, पीटीसी के एडीजी जकी अहमद ने कर्मचारियों के आरोप निराधार बताए। हम तो 15 दिन पहले आए हैं, हम पर क्या आरोप लगाएंगे। उनका कहना है कि दुर्भावना से प्रेरित होकर काम किया जा रहा है।
वेटिंग लिस्ट में भेजे गए एसपी
इन सब आरोपों के चलते योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। आज सुबह जारी हुए तबादला लिस्ट में सीतापुर (Sitapur) पीटीसी के एसपी (PTC SP) शफीक अहमद (Shafiq Ahmed) का भी नाम है, उन्हें अभी वेटिंग में भेजा गया है। अभी उन्हें कहीं भी तैनाती नहीं दी गई है। वहीं अभी तक एडीजी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )