झांसी: GRP एसपी ने पहनी सिपाही की वर्दी, फिर चलती ट्रेन में कई यात्रियों के छिपा लिए मोबाइल, ये है पूरा मामला

 

 

यूपी पुलिस के अफसर अपने जिले की कानून व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत करते हैं। इसके लिए वो आए दिन औचक निरीक्षण पर निकल पड़ते हैं। मामला झांसी जिले का है, जहां रेलवे एसपी सिपाही की वर्दी पहन कर चेकिंग पर निकले थे। सिपाही के वेश में एसपी भोपाल एक्सप्रेस में ग्वालियर से सवार होकर बीना तक गए। बीना से मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस में सवार होकर झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यात्रियों में जागरूकता फैलाई। लापरवाही दिखा रहे जवानों को लाइन हाजिर किया। वहीं अच्छा काम करने वालों को सम्मानित किया।

ट्रेन को किया एस्कॉर्ट

जानकारी के मुताबिक, बतौर सिपाही एस्कॉर्ट करने के लिए एसपी जीआरपी मोहम्मद इमरान सबसे पहले शान ए भोपाल ट्रेन में एस्कॉर्ट करते हुए ट्रेन को बीना तक ले गए। इस दौरान एसपी जीआरपी ने सिपाही बनकर यात्रियों से उनकी सुरक्षित यात्रा को लेकर जानकारी ली। इसके अलावा लंबी दूरी की गाड़ियों में ट्रेनों के दरवाजों को भी एसपी जीआरपी ने बंद किया। साथ ही उन्होंने बॉडी वन कैमरा भी पहना। बीना आने के बाद दूसरी ट्रेन मंगला लक्षद्वीप को भी जीआरपी एस्कॉर्ट बनकर बीना से झांसी तक लाए।

चेकिंग के दौरान रात को ट्रेन में अधिकत्तर यात्रियों के मोबाइल सीट पर पड़े थे और वे मोबाइल चार्ज लगाकर सो रहे थे। ऐसी ही स्थिति महिलाओं के पर्स की थी। एसपी ने कई यात्राओं के मोबाइल छुपा दिए और यात्राओं को जगाकर कहा कि अभी बदमाश मोबाइल चुराकर ट्रेन से कूदा है, देखो मोबाइल आपका था क्या? मोबाइल न मिलने पर कई यात्री सकपका गए। बाद में एसपी ने उन्हें मोबाइल लौटा दिया। मोबाइल को सुरक्षित रखने की सलाह दी।

कई लाइन हाजिर तो कई को मिला सम्मान

शान-ए-भोपाल के तालबेहट स्टेशन पर रुकने पर रेलवे स्टेशन, आउटर और प्लेटफार्म को चेक किया। यहां ड्यूटी से नदारद मिलने पर हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार और हेड कांस्टेबल कृपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, हेड कांस्टेबल नजमुल अली और सिपाही सुशील कुमार शर्मा के द्वारा अच्छी एस्कॉर्ट ड्यूटी करने पर एसपी ने दोनों को 500-500 रुपए से पुरस्कृत किया।

Also Read: उन्नाव: महिला से अश्लील हरकत करते हेड कांस्टेबल का Video वायरल, SP ने किया सस्पेंड

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )