उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज की विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से निष्कासन के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर सीधा हमला बोला है। योगी आदित्यनाथ की सरकार की प्रशंसा करने के बाद बाहर का रास्ता दिखाए जाने पर पूजा पाल ने अखिलेश को पत्र लिखकर कहा कि सपा में पिछड़े, दलित और अति पिछड़े दूसरे दर्जे के नागरिक हैं, जबकि मुस्लिम नेताओं को हर हाल में प्राथमिकता दी जाती है।
पति के हत्यारों पर उठाए सवाल
“अन्याय और विश्वासघात के खिलाफ मेरी आवाज़!
पार्टी से निष्कासन केवल मेरा नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की पिछड़ी, दलित और गरीब जनता की आवाज़ को दबाने का प्रयास है।
मैंने संघर्ष किया है और आगे भी न्याय की लड़ाई लड़ती रहूँगी।” #न्यायकीलड़ाई #PujaPal #SamajwadiParty pic.twitter.com/sPQ4PxAKob— पूजा पाल (@poojaplofficial) August 22, 2025
अपने पत्र में पूजा पाल ने दावा किया कि उनके पति की हत्या में शामिल अपराधियों को समाजवादी पार्टी की सरकारों ने संरक्षण दिया। उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार ने उन अपराधियों को सज़ा दिलाई, जबकि सपा और सैफई परिवार ने हमेशा हत्यारों के पक्ष में आवाज़ उठाई। सपा ने मेरे पति के हत्यारों की आवाज बुलंद की। पूजा ने कहा कि सपा में रहते हुए उन्हें बार-बार निराशा ही हाथ लगी।
Also Read- ‘पति के कातिल का जहन्नुम टिकट कटने की खुशी…’, पूजा पाल का अखिलेश को करारा जवाब
पीडीए की आड़ में छल हो रहा है: पूजा पाल
पूजा पाल ने अखिलेश से सवाल किया कि क्या वह सचमुच पिछड़े, दलित और अति पिछड़े (पीडीए) के संरक्षक हैं या सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी से निष्कासन से पहले उनका पक्ष सुना जाना चाहिए था। पूजा ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी को वोट देने के कारण उन्हें निकाला गया, जबकि खुद अखिलेश और उनकी पत्नी ने कई मौकों पर भाजपा व अन्य दलों को वोट दिया है।
पति की हत्या का दर्द याद दिलाया
पत्र में पूजा पाल ने अपने पति की हत्या का ज़िक्र करते हुए कहा कि प्रयागराज की सड़कों पर उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया और बाद में अस्पताल में भी ए.के.-47 से गोलियां चलाई गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय की सपा सरकार ने न सिर्फ अपराधियों को बचाया बल्कि उन्हें पति का अंतिम संस्कार करने तक का अधिकार नहीं दिया। उन्होंने लिखा कि वह किसी माफिया से नहीं डरीं और हमेशा लड़ती रही हैं।
Also Read- ‘मेरे पति के हत्यारे अतीक को CM योगी ने मिट्टी में मिलाने का काम किया…’, यूपी विधानसभा में सपा MLA पूजा पाल का बड़ा बयान
मेरी भी हत्या हो सकती है: पूजा पाल
पूजा पाल ने कहा कि सपा से निष्कासन का दर्द उनके बड़े दुखों के सामने छोटा है, लेकिन अब उन्हें अपनी जान का खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर सपा समर्थक उन्हें गालियां और जान से मारने की धमकियां देते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी हत्या होती है तो इसके लिए जिम्मेदार खुद समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव होंगे।