अपनी ही पार्टी के नेताओं की अश्लील टिप्पणियों की शिकार हुईं समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता और पूर्व राज्य महिला आयोग सदस्य रोली तिवारी मिश्रा (Roli Tiwari Mishra) का दद सामने आया है. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से एक बार फिर न्याय की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि प्रवक्ता का पद और ट्विटर की ब्लू टिक उनसे ले जी जाए लेकिन पार्टी उनके सम्मान की रक्षा की रक्षा करे. इसके अलावा उन्होंने एक जाति विशेष के लोगों पर मानसिक शोषण का आरोप भी लगाया है.
रोली तिवारी मिश्रा ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, “आ0 @yadavakhilesh जी और कितना अपमान सहूँ? आप प्रवक्ता पद और ट्विटर के ब्लू टिक वापिस ले लीजिए, पार्टी में कोई पद कोई स्थान मत दीजिये पर व्हीलचेयर पर जीवन की आखिरी साँसे गिनते हुए मेरे गरीब माता पिता और फ़ौज की वर्दी पहने हुए मेरे पति के सम्मान की रक्षा कीजिये मुझे #न्याय दीजिये”.
ऱोली ने एक अन्य ट्वीट कर लिखा, “कुछ आस्थाएँ कभी नहीं बदलतीं ….परिवार हूँ मैं आपका…. बहनों को सम्मान दिया जाता है बहनों का अपमान नहीं किया जाता”.
रोली तिवारी मिश्रा यहीं नहीं रूकीं उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, “ये आखिरी ट्वीट है गालीबाज को पार्टी से नोटिस देने के बाद मेरा जितना मानसिक शोषण पार्टी के साज़िश गैंग और एक जातिविशेष ने किया वो दर्द और दंश असहनीय है मुझे संघ का एजेंट/भाजपा का दलाल बोला गया मेरी पार्टी के प्रति निष्ठा को तारतार किया गया मेरी सम्मान की लड़ाई को TRP बताया गया”.
बता दें कि आगरा से सपा प्रवक्ता रोली तिवारी मिश्रा (Roli Tiwari Mishra) को अखिलेश यादव के ऑफिशियल पेज पर भद्धी-भद्दी गालियां दी गईं, अश्लील टिप्पणियां की गईं. रोली का आरोप है कि ब्राह्णण होने के कारण उनके साथ ऐसा किया जा रहा है. रोली की तहरीर पर पुलिस ने गोरखपुर के सपा नेता मनुरोजन यादव (Manurojan Yadav), नीरज यादव, उमाशंकर यादव, अमरेश यादव और सिकंदर यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 509 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Also Read: ‘ब्राह्मण’ होने के कारण SP नेता करते हैं अश्लील टिप्पणियां, सपा प्रवक्ता ने लगाए संगीन इल्जाम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )