ABVP के समर्थन में सपा छात्र सभा, बाराबंकी लाठीचार्ज मामले के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, पुलिस के साथ भी झड़प

यूपी (UP) के बाराबंकी (Barabanki) में छात्रों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज का मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है। घायल छात्रों के समर्थन में कई छात्र संगठन और विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हो गई हैं।

एबीवीपी के समर्थन में उतरी सपा छात्र सभा

लखनऊ (Lucknow) में राजभवन (Rajbhawan) के सामने समाजवादी पार्टी छात्र सभा ने प्रदर्शन किया। खास बात यह रही कि यह प्रदर्शन भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी के समर्थन में हुआ। छात्र नेताओं ने साफ कहा कि विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन जब बात छात्रों के संघर्ष की होगी तो सपा हमेशा उनके साथ खड़ी मिलेगी।

Also Read- बाराबंकी: ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले में सीएम योगी सख्त, CO सस्पेंड, इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

पुलिस से झड़प और हल्का लाठीचार्ज

राजभवन के पास प्रदर्शन के दौरान सपा छात्र सभा और पुलिस के बीच झड़प हो गई। नाराज कार्यकर्ता सड़क पर लेटकर विरोध जताने लगे। इसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा और कई प्रदर्शनकारियों को जबरन बसों में बैठाकर हिरासत में लिया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता बस की छत पर भी चढ़ गए, जिन्हें पुलिस ने नीचे धक्का देकर हटाया।

विपक्ष का सरकार पर हमला

इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उनका कहना है कि यह संगठन बनाम सरकार का जीता-जागता उदाहरण है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं। वहीं, सपा नेता फखरुल हसन चांद और कांग्रेस सांसद पी.एल. पुनिया घायल छात्रों से मुलाकात कर चुके हैं। इन मुलाकातों के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी देर रात छात्रों से मिलने पहुंचे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)