हाल ही में शुक्रवार की रात हाथरस में हुए एक सड़क हादसे में छह कांवड़ियों की जान चली गई थी। मामले में एसपी की लापरवाही सामने आने के बाद योगी सरकार ने जिले के एसपी पर बड़ी कार्रवाई की है। आज सुबह सरकार ने जिले के एसपी को उनके पद से हटा दिया जबकि नए आईपीएस को हाथरस जिले की कमान सौंपी है। इसका आदेश पत्र जारी होते ही महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी पर आरोप है कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से नहीं किया था।
जारी हुआ आदेश
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को हुए खतरनाक सड़क हादसे के बाद यूपी सरकार ने हाथरस के पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य का तबादला कर दिया है। विकास वैद्य को एसपी हाथरस से हटाकर मिर्जापुर भेज दिया गया है। विकास वैद्य को 39वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक पद पर तैनाती दी गई है। विकास वैद्य की जगह देवेश कुमार पाण्डेय को हाथरस का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
बता दें कि आईपीएस देवेश कुमार पाण्डेय फिलहाल 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर के सेनानायक पद पर तैनात हैं। शासन की ओर से अपर पुलिस महानिदेशक, कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने तबादले का आदेश जारी कर दिया है। शासन की ओर से जारी तबादला आदेश में विकास वैद्य और देवेश कुमार पाण्डेय, दोनों ही अधिकारियों से तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है।
शुक्रवार को हुआ था हादसा
यह हादसा हाथरस की कोतवाली सादाबाद बढार चौराहे पर हुआ था। सादाबाद थाने में आज तड़के करीब सवा दो बजे सात कांवड़ श्रद्धालुओं को एक ट्रक ने रौंद दिया जिसमें 6 की मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल है। वे अपने कांवड़ के साथ हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे। यह हादसा इतना भयावह था कि आसपास में सनसनी फैल गई।
एक-एक लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान
हादसे की खबर मिलते ही आगरा एडीजी, डीआईजी समेत जनपद के सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए कांवड़ियों को रौंदने के बाद डंपर मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस डंपर डंपर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है और लगातार दबिश दे रही है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।
Also read: ‘मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा, दी जाए Z श्रेणी सुरक्षा’, आजम खान की योगी सरकार से अपील
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )