चंदौली: CM योगी के दौरे से पहले पुलिस और सपा नेताओं में भिड़ंत, CO को घेरकर की बदसलूकी

आज सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दौरे पर चंदौली पहुंचे हैं। उनके पहुंचने से पहले सपा नेताओं ने जमकर बवाल काटा। बवाल को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो सीओ को कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। इतना ही नहीं, इस दौरान सीओ और सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण सिंह की जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। सपा नेताओं द्वारा सीओ अनिरुद्ध सिंह के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं विधायक द्वारा की गई बदसलूकी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के मुताबिक, चंदौली में समाजवादी पार्टी के नेता आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की तैयारी करके चहनिया से रामगढ़ के लिए निकले थे। पुलिस ने पहले उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। रामगढ़ से तीन किलोमीटर पहले लक्ष्मणगढ़ में आखिरकार पुलिस ने उन पर बल प्रयोग किया और लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ना चाहा लेकिन लाठीचार्ज के बाद भी सपा कार्यकर्ताओं ने हटने का नाम नहीं लिया और सड़क पर ही बैठ गए। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सीओ अनिरुद्ध सिंह को घेरकर उनसे बदसलूकी शुरू कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सीओ को हटाने की रखी मांग

इसी दौरान सकलडीहा के सीओ अनिरुद्ध सिंह की विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव से जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। सीओ ने जब विधायक को संभाना चाहा तो वो और ज्यादा भड़क गए और सीओ से ही बदसलूकी करने लगे। मामला बढ़ने के बाद विधायक ने फोन पर डीएम से बात की और कहा कि जब तक सीओ को नहीं हटाया जाएगा, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा। विधायक का भी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे वो सीओ से बदसलूकी करते दिख रहे हैं।

ALSO READ: गोरखपुर: सड़क हादसे में सिपाही की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )