भारतीय दल का एशियाई खेलों की आज 7वां दिन है। भारत के नाम पर अब छह स्वर्ण, पांच रजत और 14 कांस्य पदक दर्ज हैं। भारत पदक तालिका में दसवें स्थान पर बना हुआ है, जबकि चीन ने अपना दबदबा जारी रखते हुए पदकों का शतक पूरा कर दिया है। आइए जानें आज यानी 7वें दिन किन-किन खेलों में भारत के ऐथलीट हिस्सा लेंगे.
बैडमिंटन
महिला युगल क्वॉर्टर फाइनल: अश्विनी पोनप्पा/एन सिक्की रेड्डी vs चेन किंगचेन/जिया यिफान
महिला एकल राउंड-16: साइना नेहवाल vs फितरियानी, पीवी सिंधू vs तुनजुंग ग्रेगोरिया मारिस्का
पुरुष युगल राउंड-16: सत्विसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी vs चोल सोलग्यू/कांग मिनहुक, मनु अत्री/बी सुमित रेड्डी vs लि जुनहुई/लियू युचेन
मुक्केबाजी
महिला लाइटवेट 60 किग्रा राउंड-32: पवित्रा vs रुखसाना परवीन
Also Read : Asian Games 2018 छठां दिन: टेनिस जोड़ी ने जीता गोल्ड, हीना ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल
बॉलिंग: पुरुष टीम ऑफ सिक्स फस्ट ब्लॉक पुरुष टीम ऑफ सिक्स सेकेंड ब्लॉक (फाइनल)
कैनो/कयाक स्प्रिंट: कैनो टीबीआर 200 मी पुरुष हीट्स, कैनो टीबीआर 200 मी महिला हीट्स, कैनो टीबीआर 200 मी महिला फाइनल, कैनो टीबीआर 200 मी पुरुष फाइनल।
गोल्फ
महिला व्यक्तिगत राउंड-3: दीक्षा डागर, रिद्धिमा दिलावरी, सिफत सागू, महिला टीम स्पर्धा राउंड-3
पुरुष व्यक्तिगत राउंड-3: आदिल बेदी, मोहन हरि सिंह, रेहान थामस जान, नावीद क्षितिज कौल, पुरुष टीम स्पर्धा
हैंडबॉल
महिला क्वॉलिफिकेशन 9 से 10वें स्थान का मैच: भारत vs मलयेशिया
Also Read : दिव्या काकरान ने मेडल जीतकर पिता का पूरा किया सपना, बचपन में घर खर्च के लिए लड़ती थीं दंगल
हॉकी
महिला टूर्नमेंट: भारत vs दक्षिण कोरिया
सेपकटकरा
पुरुष रेगू ग्रुप बी: भारत vs दक्षिण कोरिया
निशानेबाजी
महिला स्कीट क्वॉलिफिकेशन पहला दिन: रश्मि राठौर, गनेमत सेखॉन
पुरुष स्कीट क्वॉलिफिकेशन पहला दिन: बाजवा अंगद वीर सिंह, शीराज शेख
पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वॉलिफिकेशन दूसरा चरण: शिवम शुक्ला, अनीष
स्पोर्ट क्लाइम्बिंग पुरुष कम्बाइंड लीड क्वॉलिफिकेशन: एम चिंगखेंगानबा, भरत स्टीफन परेरा कामत
महिला कम्बाइंड लीड क्वॉलिफिकेशन: श्रेया संजय नानकर
स्क्वैश
महिला एकल सेमीफाइनल: दीपिका पल्लीकल कार्तिक vs निकोल डेविड, जोशना चिनप्पा vs एस सुब्रमण्यम
पुरुष एकल सेमीफाइनल: सौरव घोषाल vs एयू चुन मिंग
वालीबॉल
पुरुष टूर्नमेंट शुरुआती दौर: भारत vs मालदीव
महिला टूर्नमेंट शुरुआती दौर: भारत vs ताइपे
वेटलिफ्टिंग
पुरुष 94 किग्रा: विकास ठाकुर पाल
नौकायान
49 ईआर पुरुष रेस-3: वरुण अशोक ठक्कर, गणपति केलापांडा चेंगाप्पा
49 ईआर एफएक्स महिला रेस-3: गौतम वर्षा, शरवेगार श्वेता
लेजर रेडियल रेस-3: नेत्रा कुमानन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )