ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया इस वक़्त चार मैचों के टेस्ट सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त के साथ चौथे मैच की तैयारी कर रहा है. लेकिन विपक्षी टीम के कोच अगले टेस्ट मैच से पहले काफी परेशान है. भारत सीरीज का दूसरा मैच भले ही ख़राब बल्लेबाजी की वजह से हार गया था, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच जिस तरह उसने वापसी की उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर चिंताएं बढ़ गईं हैं. ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर अपनी टीम से काफी नाखुश है और उन्होंने अपनी टीम में विश्वस्तरीय बल्लेबाज नहीं होने पर खेद जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में मुख्य अंतर पैदा कर दिया है.
Also Read: विराट कोहली की दुनियाभर के बल्लेबाजों को चेतावनी, ‘बुमराह’ से डरना जरुरी
मीडिया से बात करते हुए लैंगर ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो इस चरण में सीरीज में मुख्य अंतर पुजारा और कोहली ने पैदा किया है. पुजारा ने 53 रन प्रति पारी और कोहली ने 46 रन प्रति पारी की औसत से रन बनाये हैं जबकि दूसरी पारी में दोनों खाता भी नहीं खोल पाये थे. इससे हमें यह सबक मिलता है कि हमने जो भी दबाव बनाया उन्होंने उसे खत्म किया.
लैंगर ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के ख़राब प्रदर्शन की जमकर आलोचना की, गौरतलब है की ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी मात्र 151 रन पर सिमट गई थी. लेंगर ने कहा, ‘‘यह वास्तव में कड़ा टेस्ट मैच था. मैंने पहले दिन से कहा था कि यह टेस्ट श्रृंखला बेहद कड़ी होने जा रही है और ऐसा हो रहा है. हमें इस टेस्ट मैच में सबसे खराब परिस्थितियों का सामना करना पड़ा और हमारी पहली पारी की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही. हम निराश और हताश हैं लेकिन चौथे मैच के लिये तरोताजा और तैयार हो रहे हैं.’’
Also Read: ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने अपने ही खिलाड़ी के खिलाफ करी जमकर हूटिंग, जाने क्यों
खल रही डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ की अनुपस्थिति
गौरतलब है की बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में उथल-पुथल मची हुई है. और वर्तमान समय में टीम के दो बड़े बल्लेबाज एक साल का बैन झेल रहे हैं. टीम को डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की अनुपस्थिति काफी खल रही है. इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम में एरोन फिंच तथा मध्यक्रम में पीटर हैंड्सकांब और मिशेल मार्श नहीं चल पाये हैं. गौरतलब है की भारत ने तीसरा मैच 131 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना ली है, और सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी में शुरू होगा.