स्पोर्ट्स: आज कल इंडियन क्रिकेट टीम फोम में चल रही है, पिछले दिनों हुए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से हुए मैचों में इंडिया का प्रदर्शन धुँवाधार रहा. इस वजह से कोहली भी बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. पर शायद कोहली की वजह से कोई खुश नहीं लग रहा है. इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स, कप्तान विराट कोहली के एक वायरल वीडियो को लेकर परेशानी में चल रहे हैं. इंग्लिश ऑलराउंडर ने इस वजह से अपने ट्विटर अकाउंट को डिलीट करने का मन बना लिया है. हालांकि, उन्होंने मजाकिया लहजे में कुछ ऐसा फैसला लेने की बात कही है.
बेन स्टोक्स ने ट्विटर पर लिखा है की- ”मैं ट्विटर को डिलीट कर सकता हूं, ताकि मुझे एक और ट्वीट न देखना पड़े जिसमें विराट कोहली बेन स्टोक्स” कहते नजर आ रहे हों. विराट के एक वीडियो के जवाब में स्टोक्स कहते हैं कि आपको पता है कि बहुत मजेदार था.”
आपको बता दें की ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से जुड़ा हुआ है जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक टेस्ट मैच में जीत के बाद ख़ुशी मनाते हुए हिंदी भाषा में गाली देते नज़र आ रहे हैं.
Also Read: भारत से हारने के बाद पाकिस्तानियों ने अपने ही खिलाडियों की उड़ाई खिल्ली, देखें वायरल MEMES
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स ‘बेन स्टोक्स’ लिखकर शेयर कर रहे हैं. अगर कोई इस वीडियो को देखे तो कोहली की लिप्सिंग (होंठ हिलाना) को देखकर यही अंदाजा लगाएगा कि वह बेन स्टोक्स ही कह रहे हों.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )