खेल: भारत के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन के बीच हुई जुबानी जंग के बाद से कोहली की लगातार आलोचना हो रही है. कई दिग्गज कोहली के मैदानी रवैये को लेकर निराशा जाता चुके हैं. वही अब ऑस्ट्रेलिया के महान तेज़ गेंदबाज़ मिशेल जॉनसन ने भी कोहली की आलोचना की है. उन्होंने कोहली के बर्ताव को ‘अपमानजनक’ और ‘मूर्खतापूर्ण’ बताया है.
फॉक्स स्पोर्ट्स में लिखे अपने कॉलम में उन्होंने कहा कि मैच खत्म होने के आप को एक दूसरे से आंखें मिलाने, हाथ मिलाने और यह कहना चाहिए कि शानदार मुकाबला रहा.लेकिन कोहली ने पेन के साथ ऐसा कुछ नहीं किया. उन्होंने पेन से हाथ तो मिलाया, लेकिन वो पेन से आंख नहीं मिला सके. ये अपमानजनक है.
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोहली ने इस समय अन्य खिलाड़ियों से दुरी बना ली है. उन्हें लगता है कि वो ‘विराट कोहली’ है. वो इस समय अलग स्तर पर हैं, लेकिन इस मैच में उनकी हरकत बेवकूफाना लगी थी. उन्होंने कोहली के उस बयान पर भी उन पर निशाना साधा है, जिस पर उन्होंने कहा था कि वो पहले स्लेजिंग नहीं करेंगे.
Also Read: वर्ल्ड कप चैंपियन युवराज सिंह को मिला नया खरीददार, जानिए कितने करोड़ में बिके