India Vs Australia: विराट ने अनुष्का संग शेयर की रोमंटिक तस्वीर, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीत कर इतिहास रच दिया था, लेकिन वनडे सीरीज उसके लिए कुछ ख़ास गठित नहीं हो रही है. पहले वनडे मैच में भारत को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था इसलिए अब 3 वनडे मैचों की सीरीज में करो या मारो की स्थिति पैदा हो गई है. भारतीय टीम के लिए दूसरी चिंता यह भी है की उसके खिलाड़ी एक के बाद एक ट्रोलिंग का शिकार हो रहें हैं. कुछ दिनों पहले भारीतय टीम के खिलाड़ी केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर एक टीवी चैट शो के दौरान महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर इन्हे जमकर ट्रोल किया गया था. इस मामले में BCCI ने इन खिलाडियों के ऊपर ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी बैन लगा दिया है.


टीम इंडिया के कप्तान अक्सर अपनी पत्नी के अनुष्का शर्मा के साथ सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, और कई बार उन्हें ट्रोल किया जाता है. ये दोनों भारत के एक्टिव सेलिब्रिटी है इसलिए इनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है. जिस वजह से इनकी तस्वीरों पर खूब लाइक और कमेंट्स आते रहते हैं. हाल ही में विराट कोहली ने अनुष्का के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है और हमेशा की तरह इस तस्वीर में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. ट्रोलर्स ने एक बार फिर इस कप्लस को निशाना बनाते हुए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार का ठिकरा इनके सिर फोड़ा. फैंस ने फैंस कोहली से मस्ती छोड़ क्रिकेट पर फोकस करने को कह रहे हैं. पहले वनडे में विराट सिर्फ तीन रन ही बना पाए थे. ऐसे में टीम को अगले मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है. वहीं कुछ फैंस विराट को मस्ती छोड़ प्रैक्टिस करने की सलाह दे रहे हैं.


गौरतलब है कि वनडे सीरीज का दूसरा अहम मुकाबला कल खेला जाना है, ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस कोहली से दूसरे वनडे में बड़ी पारी खेलने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. 3 मैचों की इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा की गई एक गलती सीरीज ऑस्ट्रेलिया के हाथों में थमा सकती है. टेस्ट सीरीज को 71 सालों बाद अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाना चाहेगी.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )