ये बात तो जगजाहिर है कि भारत में क्रिकेटरों और फिल्मों का काफी नजदीक का रिश्ता रहा है. इतना ही नहीं कई भारतीय क्रिकेटरों ने फिल्मों में हाथ आजमाया है. लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली है. पंजाब केसरी पर छपी खबर के मुताबिक भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व गेंदबाज इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) जल्द ही साउथ की फिल्म में उतरने जा रहे हैं. जिसमें मुख्य भूमिका दक्षिण भारत के सुपर स्टार विक्रम की रहेगी, जबकि इस फिल्म में इरफ़ान पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाएंगे.
बता दें इरफान क्रिकेट के मैदान से इतर कमेंटेटर की भूमिका में काफी सफल नजर आ रहे हैं और बड़ौदा के इस बेहद हैंडसम खिलाड़ी को फिल्मों में देखने का इंतजार उनके प्रशंसकों को रहेगा. इरफ़ान ने बताया कि वह इस फिल्म में इंस्पेक्टर की भूमिका निभाने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने निर्देशक विजय को स्पष्ट किया है कि फिल्मों में उतरने के बावजूद वह अपने मजहब के साथ समझौता नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द इस फिल्म की घोषणा कर दी जाएगी.
इरफ़ान ने बताया कि वह निर्देशक को बता चुके हैं कि वह फिल्मों में न तो शर्ट उतारेंगे और न ही किसी हिरोइन के साथ गाना गाएंगे. इरफान ने कहा ‘मैं मानता हूं कि फिल्मों में काम करना बुरी बात नहीं है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिनमें मैं अपने मजहब के हिसाब से चलता हूं’.
गौरतलब है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत दक्षिण भारत की फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक समय था जब पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने एक मराठी फिल्म में काम किया था. विस्फोटक बल्लेबाज संदीप पाटिल कभी अजनबी फिल्म के हीरो थे. जबकि इसी फिल्म में भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी ने विलेन की भूमिका निभाई थी.
वहीं, विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव ने इकबाल और मुझसे शादी करोगी में विशेष भूमिका निभाई थी. सलमान खान और अक्षय कुमार की मुझसे शादी करोगी में भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू कमेंटेटर बने थे. पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा ने सुनील शेट्टी की फिल्म खेल में दूसरे हीरो का रोल किया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )