शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) का नाम विश्व क्रिकेट में सिर्फ 37 गेंदों पर शतक जड़ने के लिए ही नहीं बल्कि अपनी उम्र से जुड़े उस तथ्य को स्वीकारने के लिए भी किया जाता है. जिसने पाकिस्तान (Pakistan) की पोल खोलकर रख दी थी. ऐसा बताया जाता है कि शाहिद आफरीदी ने 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. मगर इस ऑलराउंडर ने खुद अपनी किताब में दावा किया कि पाकिस्तान के लिए डेब्यू करते वक्त उनकी उम्र 19 साल थी. खिलाड़ियों की असली उम्र को लेकर पाकिस्तान का एक और फर्जीवाड़ा अब दुनिया के सामने आया है. जिसको लेकर अब सवाल उठ रहें हैं.
इन दिनों क्रिकेट जगत में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं. दरअसल, नसीम शाह ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है. पाक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वकार यूनुस ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपी थी. नसीम शाह ने अपनी तेज गति के चलते कम समय में ही पहचान बना ली है. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में भी उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी से मेजबान टीम को हैरान कर दिया था.
लेकिन, नसीम शाह ने जब डेब्यू किया तो रिकॉर्ड में उनकी उम्र 16 साल 279 दिन दर्ज थी. मगर अब उनकी उम्र को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. और ये सच्चाई कोई और नहीं, पाकिस्तान के ही अखबार द डॉन की ओर से सामने लाई गई है. द डॉन (The Dawn) में 3 साल पुराना एक आर्टिकल प्रकाशित हुआ है, जिसमें नसीम शाह को 16 साल का युवा तेज गेंदबाज बताया गया है.
Also Read: शोएब अख्तर ने विराट कोहली को बताया अपना फेवरेट बॉलर, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक
दरअसल, इस आर्टिकल के अनुसार एक कार्यक्रम में पाकिस्तान पहुंचे वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर एंडी रॉबर्ट्स (Andy Roberts) ने कहा था कि वो युवा तेज गेंदबाज नसीम से काफी प्रभावित हैं, जो अभी महज 16 साल के ही हैं. दिलचस्प बात है कि यह आर्टिकल अगस्त 2016 में प्रकाशित हुआ था. अब 3 साल बाद भी नसीम की उम्र 16 ही बताई जा रही है. इस आर्टिकल के अनुसार एंडी रॉबर्ट्स ने कहा था कि ‘मुझे ये कहना ही होगा कि मैं नसीम नाम के युवा तेज गेंदबाज को बेहद पसंद करता हूं. वह अभी सिर्फ 16 साल के हैं. मुझे अफसोस है कि मुझे उनके साथ काम करने के लिए दो-तीन हफ्ते का वक्त नहीं मिल सका’. पाकिस्तान में कोचिंग आधारित रियलिटी टीवी शो में सामने आई प्रतिभाओं पर रॉबर्ट्स अपनी राय दे रहे थे.
बता दें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के लिए उनके डेब्यू से एक हफ्ते पहले ही उन्हें बुरी खबर मिली थी. दरअसल, उनकी मां का निधन हो गया था. इस दु:ख की घड़ी में पाकिस्तानी टीम ने उन्हें हौसला दिया, जिसके बाद नसीम शाह ने ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया. वहीं, दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन वो एक भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 27वें ओवर में उन्होंने मेजबान ओपनर डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेज दिया था, लेकिन ये गेंद नो-बॉल निकली. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने नसीम शाह को कोई मौका नहीं दिया. अब तक ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ नसीम शाह 16 ओवर की गेंदबाजी कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 65 रन दिए हैं.
Also Read: पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं आती अंग्रेजी, उमर गुल बोले- ऑस्ट्रेलिया में झेल सकते हैं नुकसान!
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )