पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं आती अंग्रेजी, उमर गुल बोले- ऑस्ट्रेलिया में झेल सकते हैं नुकसान!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) अपना टेस्ट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन (Brisbane) पहुंच चुकी है. 21 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के बीच पहला टेस्ट मैच (Test Match) शुरू होगा. लेकिन, मैच से पहले पाकिस्तान टीम के लिए एक बड़ी चुनौती सामने आ रही है, जो कि है स्लेजिंग. बता दें पाक खिलाड़ियों को अंग्रेजी नहीं आती है. जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्लेजिंग (Sledging) से जूझना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने के बाद अब पाकिस्तान के सामने टेस्ट सीरीज की ये बड़ी चुनौती है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी कैसा प्रदर्शन करते हैं ये देखना दिलचस्प रहेगा.


Also Read: रजत शर्मा ने DDCA अध्यक्ष पद से ‌दिया इस्तीफा, इन अधिकारियाें ने किया कुछ ऐसा कि मचा कोहराम


पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज उमर गुल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी टीम को स्लेजिंग से जूझना होगा. हालांकि, उनके गेंदबाज ये काम नहीं कर पाएंगे. उमर गुल के मुताबिक पाकिस्तान के गेंदबाजों को अंग्रेजी बोलनी नहीं आती है, जिस वजह से वो स्लेजिंग करने में असमर्थ हैं’. उमर गुल ने कहा ‘मुझे लगता है हमारे टीम स्लेजिंग में पीछे रहेगी, क्योंकि पाकिस्तानी गेंदबाजों को अंग्रेजी नहीं आती है. टीम में ज्यादातर गेंदबाजी काफी युवा हैं. इमरान खान भी वापसी कर रहे हैं और वो भी आक्रामक गेंदबाज नहीं हैं. हमारे बल्लेबाज भी युवा हैं. असद शफीक और अजहर अली हैं लेकिन वो स्लेजिंग नहीं करते’.


https://www.instagram.com/p/B4-GRzcpDOu/

Also Read: शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में मची कलह, इंजमाम ने मिस्बाह के फैसले पर जताई नाराजगी


बता दें क्रिकेट के खेल में स्लेजिंग को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया जाता है. लेकिन जब सीरीज ऑस्ट्रेलिया में हो रही हो तो ये खेल को पलटने में बड़ा रोल अदा करती है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान पर दबाव बनाने के लिए अकसर स्लेजिंग का सहारा लेते हैं. भारत के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया ने स्लेजिंग का इस्तेमाल किया है. लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज कंगारुओं को उनकी ही जुबान में मुंहतोड़ जवाब देते हैं. हालांकि, पाकिस्तानी खिलाड़ी अंग्रेजी में हाथ तंग होने की वजह से इस मामले में थोड़े पीछे रह जाते हैं.


Also Read: रणवीर सिंह ने कपिल देव के पोज़ में शेयर किया नटराज शॉट, ’83’ के लिए बदला पूरा लुक


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )