अपनी ही शादी में मैच देखने में मशगूल थे पाकिस्तानी कपल, ICC ने ट्विटर पर पोस्ट की फोटो, मियां-बीवी बोले- पूरी रात सिर्फ मैच ही देखा…

पूरे विश्व में क्रिकेट (Cricket) ही एक ऐसा खेल है जिसके चाहने वालों की कमी कहींं भी नही है. क्रिकेट के फैंस दुनिया में चाहे कहीं भी बस जाएं लेकिन वे क्रिकेट देखना बिल्कुल भी नहीं छोड़ते. भारत (India) की तरह ही पाकिस्तान (Pakistan) में भी फैंस क्रिकेट को लेकर उतने ही उत्साहित रहते हैं जहां हर जीत को एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है, जबकि हारने पर उतना ही दु:ख होता है. क्रिकेट की इस दीवानगी ने एक पाकिस्तान के न्यूली मैरिड कपल को रातोंरात फेमस कर दिया.


Also Read: AFGvsWI: लखनऊ में एक कमरे के लिए भटकता रहा अफगानी क्रिकेट फैन, 8 फुट 3 इंच लंबी हाइट देख होटल मालिक खाए खौफ


दरअसल, संयुक्त राज्य अमेरिका के एक क्रिकेट प्रशंसक हसन तसलीम ने अपनी शादी के दिन की तस्वीरें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को भेजी. इस पाकिस्तानी जोड़े की फोटो आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की. कपल की यह फोटो तेजी से वायरल हो गई. फोटो के साथ उन्होंने एक नोट लिखा है कि वो और उनकी दुल्हन दोनों अपनी शादी के दौरान भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को देखने से खुद को रोक नही पाए. शादी के तुरंत बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच देखा.



Also Read: Video: पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर का अजीबोगरीब बयान, रोहित शर्मा को बताया ढीला खिलाड़ी


मिशिगन के डेट्रायट में रहने वाले हसन तसलीम ने कहा कि हम लोगों ने समारोह के दौरान भी क्रिकेट की हर अपडेट ली. तसलीम ने कहा कि शादी में इतना थकने के बाद भी हम पूरी रात सिर्फ मैच देखने के लिए जागते रहे. खेल के प्रति प्रशंसक के प्यार को देखते हुए आईसीसी ने हसन तसलीम द्वारा लिखे गए नोट को शेयर करने के लिए ट्विटर पर ले लिया और फोटो के साथ शेयर किया.


Image

Also Read: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर ने कहा- अनुष्का शर्मा को चाय सर्व करते थे सिलेक्टर, भड़कीं विराट कोहली की पत्नी ने दिया जवाब


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )