महेंद्र सिंह धोनी के आलोचकों पर भड़के रवि शास्त्री, बोले- संन्यास की राय देने वाले जूते के फीते तक नहीं बांध सकते

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को संन्यास लेने की राय देने वाले लोगों पर भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) जमकर बरसे हैं. रवि शास्त्री ने कहा कि ‘जो लोग धोनी की आलोचना कर रहे हैं और उनके क्रिकेटिंग भविष्य को लेकर सवाल उठा रहे हैं. एमएस धोनी पर टिप्पणी करने वाले आधे लोग भी अपने जूत्ते के फीते तक नहीं बांध सकते हैं और वह धोनी के भविष्य को लेकर बयान दे रहे हैं’. शास्त्री ने कहा कि धोनी को लेकर खुद से वक्तव्य देना उनके प्रति असम्मान है.


Also Read: जब खेल के बीच में ही खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर पहुंचे PM, हैरान रह गए दर्शक…


दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा कि ‘भारत के लिए 15 साल खेलने वाले खिलाड़ी को क्या यह नहीं पता होगा कि कब क्या करना सही होगा? जब वह टेस्ट से रिटायर हुए थे तो उन्होंने क्या कहा था? यही कि ऋद्धिमान साहा को ‘कीपिंग ग्लब्स’ सौंपने का यह सही वक्त था. वह सही थे. जब भी टीम की बात आती है तो वह हमेशा अपने आइडिया और विचार रखने को तैयार रहते हैं’.


एमएस धोनी और रवि शास्त्री

Also Read: इस लड़की का बॉलिंग एक्शन है बिल्कुल हरभजन सिंह के जैसा, देखें वायरल Video


उन्होंने कहा कि ‘पिछले ही दिनों वह रांची टेस्ट के अंतिम दिन ड्रेसिंग रूम में आए और उन्होंने शाहबाज नदीम से बात की. जो खिलाड़ी अपने घर पर डेब्यू कर रहा है, उसके लिए यह क्या शानदार मोटिवेशन होगा? एमएस धोनी ने अपने खेल यह अधिकार पाया है कि वह खुद यह निर्णय लें कि उन्हें कब रिटायर करना है. अब इस बहस का अंत करना चाहिए’.


एमएस धोनी

Also Read: INDvsSA: लाइव मैच में सोते दिखे रवि शास्त्री, यूजर्स ने ट्रोल करते हुए बनाए मजेदार मीम्स


शास्त्री ने आगे कहा कि ‘आधे से ज्यादा लोग धोनी पर यही कॉमेंट कर रहे हैं कि अब वह मैदान पर टीम इंडिया की जर्सी में नहीं दिखेंगे. यह देखिए कि उन्होंने देश के लिए क्या उपलब्धियां हासिल की हैं. लोग इतनी जल्दी में क्यों हैं कि वह संन्यास ले लें? शायद उनके पास बात करने के लिए कोई और मुद्दा नहीं है. वह खुद और जो भी उन्हें जानते हैं, सभी को पता है वह जल्दी ही इस खेल से दूर हो जाएंगे. तो फिर इसे जब होना है, तब होने दो न’.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )