Tokyo Paralympic 2020: नोएडा के DM सुहास एलवाई का सिल्वर पक्का, अब लगाएंगे गोल्ड मेडल के लिए दांव

टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स 2020 (Tokyo Paralympic 2020) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब तक 13 मेडल अपने नाम करने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए आज का दिन भी काफी अच्छी तरह शुरू हुआ. बैडमिंटन की SL4 कैटेगरी में भारत के सुहास एल यथीराज ने फाइनल में प्रवेश कर भारत का 14वां पदक भी पक्का कर दिया है. अब सुहास गोल्ड मेडल के जंग में शामिल हो गए हैं. 



सुहास एलवाई ने पुरुषों के LS4 वर्ग के एकल में इंडोनेशिया के सेतिवान फ्रेडी को सीधे गेम में 21-19 और 21-15 से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वह देश के पहले ऐसे अधिकारी हैं, जिन्होंने पैरालिंपिक में मेडल पक्का कर लिया है. वह देश के पहले ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें पैरालिंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिला है. सुहास इससे पहले युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनैशनल टूर्नामेंट में कांस्य पदक और तुर्की इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत चुके हैं.


सुहास की जीत पर जश्न का माहौल

सुहास एलवाई के टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत में तो खुशी का माहौल है ही वहीं खासतौर पर उनके जिले गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में भी जश्न का माहौल है. यथिराज की इस जीत से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. लोगों का कहना है कि ‘सुहास एलवाई जरूर गोल्ड मेडल लेकर आएंगे.’


इससे पहले भी मेडल अपने नाम कर चुके हैं सुहास

बता दें कि इससे पहले भी डीएम सुहास एलवाई कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं. 2016 में बीजिंग में हुए एशियाई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में वह एक पेशेवर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय नौकरशाह बने. उस समय वह आजमगढ़ के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर पूरी दुनिया में भारत का और अपना नाम किया.


Also Read: Tokyo Paralympics: कमजोरी को बनाया ताकत, मात्र 18 साल की उम्र में रचा इतिहास, जानें कौन हैं प्रवीण कुमार?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )