ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में आठ रनों से मिली रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया काफी खुश नजर आ रही है. इस जीत के बाद भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 250 रन का स्कोर बनाया और फिर ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 242 रनों पर रोक दिया. कप्तान विराट कोहली के लाजवाब शतक और विजय शंकर की ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर भारत ने इस मैच को रोमांचक अंदाज में जीत लिया.
मैच के बाद युजवेंद्र चहल के शो ‘चहल टीवी’ पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और हरफनमौला विजय शंकर नजर आए. उन्हों ने इस दौरान हल्के-फुल्के माहौल में बातों के साथ मौज मस्ती भी की. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर चहल की दोनों क्रिकेटरों के साथ बातचीत का वीडियो पोस्ट- किया है. शो के चहल ने बताया कि टेंशन की वजह से कप्तान कोहली के की दाढ़ी के बादल सफेद होते जा रहे हैं. शो की शुरुआत करते हुए युजवेंद्र चहल ने मजाकियां अंदाज में कोहली से पूछा, ‘विराट भैया आज आपने 40वां शतक बनाया, जो मुझसे 40 ज्यादा हैं. उसके बारे में कुछ बताइए?
कोहली ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘दोपहर को गर्मी की वजह से विकेट काफी सूख गया था. 25 ओवर के बाद काफी स्लो हो गया. ऐसे में जरूरी था कि में लंबी पारी खेलकर टीम के स्कोर को 250 तक लेकर जाऊं. विजय शंकर ने क्रीज पर मेरा बखूबी साथ दिया. हालांकि वो दुर्भाग्यवश आउट हो गए. इसके बाद उन्होंने आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाने का काम किया.’
Also Read: World Cup 19 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे इमरान ताहिर
जाधव से क्यों नहीं कराया आखिरी ओवर?
युजवेंद्र चहल ने कप्तान विराट कोहली से पूछा कि आखिरी ओवर में केदार जाधव को नहीं चुन कर विजय शंकर से ही ओवर क्यों करवाया तो कोहली ने कहा, ‘अगर आखिरी ओवर में स्पिनर की गेंद रडार में आ जाए तो स्टेप आउट करके छक्का मारना आसान हो जाता है.’ कोहली ने कहा, ‘उस समय तेज गेंदबाज के लिए थोडा रिवर्स स्विंग हो रहा है था.
कोहली ने कहा, ‘मुझे उम्मीद थी कि विजय की गेंद भी थोड़ी बहुत रिवर्स स्विंग होगी. मुझे लगा अगर विजय गेंद अच्छी जगह पर डालेगा तो बॉल थोड़ी भी स्विंग के साथ मिस हो सकती है जो पहली ही गेंद पर देखने को मिला.’ चहल टीवी पर कोहली ने कहा, ‘विजय को मैं खास तौर पर बधाई देना चाहूंगा, क्योंकि उसने जैसी बैटिंग की आकर और जैसा आखिरी ओवर किया उसके लिए मानसिक रूप से बहुत मजबूती चाहिए.’
Also Read: आईसीसी ने करी आईपीएल की तारीफ, कहा- IPL ने टी-20 लीग के लिए बेंचमार्क स्थापित किए
आखिरी ओवर के लिए था तैयार: विजय शंकर
युजी ने अगला सवाल शंकर से किया, ‘यह हिंदी शो है और आपको हिंदी बोलने में प्रॉब्लम है तो आखिरी ओवर में ज्यादा प्रेशर था या यहां हिंदी बोलने में ज्यादा प्रेशर है?’ विजय शंकर ने हंसकर कहा, ‘हां, हिंदी बोलने में थोड़ा प्रेशर है. वैसे मैं आखिरी ओवर के लिए तैयार था. 43वां ओवर डालने के बाद मैं तैयार था. मुझे लग रहा था कि मुझे आखिरी ओवर डालना पड़ सकता है. हालांकि आखिरी ओवर डालने के लिए मैं पहले से ही तैयार था.’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )