चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच भारत ने 137 रनों से जीत लिया है, और इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2 -1 की बढ़त बना ली है. पिछले कुछ दशकों से भारतीय तेज गेंदबाजी असरदार नहीं थी लेकिन आज वर्तमान में भारत अपनी अपनी तेज गेंदबाजी से किसी भी टीम के हौसले पस्त कर सकता है. तीसरा मैच पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा, और तेज गेंदबाजों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली.
Also Read: IND Vs AUS: पुजारा के शतक से भारत मजबूत, सचिन तेंदुलकर ने किया ट्वीट
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया पर 137 रन की जीत के बाद अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 86 रन देकर नौ विकेट चटकाए. डेब्यू टेस्ट सत्र में जसप्रीत बुमराह के नाम पर अब 48 विकेट दर्ज हैं, जो किसी तेज गेंदबाज का अपने पहले टेस्ट सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
मैं बुमराह को कभी फेस नहीं करना चाहूंगा
कोहली ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, अगर पर्थ जैसी पिच हो तो मैं कभी जसप्रीत बुमराह को फेस नहीं करना चाहूंगा साथ ही इसके कोहली ने कहा की वह एक घातक गेंदबाज है इसलिए दुनियाभर के बल्लेबाजों को अब जसप्रीत बुमराह से डरने की जरूरत है. कोहली ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, जसप्रीत बुमराह का माइंडसेट बाकियों से अलग है, वह कभी पिच के बारे में नहीं सोचते वह हमेशा विकेट के बारे में सोचते हैं.’
Also Read: ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने अपने ही खिलाड़ी के खिलाफ करी जमकर हूटिंग, जाने क्यों
कोहली ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा, ”हमें पता था कि ऑस्ट्रेलिया को परेशानी होगी (लक्ष्य का पीछा करने में) लेकिन हमारे गेंदबाजों को श्रेय जाता है, विशेषकर बुमराह को. इन तीनों तेज गेंदबाजों ने एक कैलेंडर वर्ष में टीम के लिए तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड तोड़ा है जो शानदार है.”
Also Read: भारत से छिन सकती है 2023 विश्व कप की मेजबानी, पढ़ें पूरी खबर
उन्होंने कहा, ”जब वे साझेदारी में गेंदबाजी करते हैं तो मैं निश्चित तौर पर गर्व महसूस करता हूं. कोई भी किसी अन्य को पीछे छोड़ने की कोशिश नहीं करता. हमारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट शानदार है और यही कारण है कि हम जीत रहे हैं. भारत के प्रथम श्रेणी ढांचे को श्रेय जाना चाहिए जो भारत में हमारे गेंदबाजों को चुनौती देता है और इससे उन्हें विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलती है.’
कोहली ने कहा की सुबह का सत्र बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद फॉलोऑन नहीं देने को लेकर हो रही बातों से परेशान नहीं थे. उन्होंने कहा, ”यह अच्छी चीज है कि मैं कोई प्रतिक्रिया या नजरिया नहीं पढ़ता. मायने वह रखता है जो हमने टीम के रूप में ड्रेसिंग रूम में फैसला किया. यह साफ था कि हम इस पिच पर तीसरी पारी में बल्लेबाजी करना चाहते थे और कुछ और रन जुटाना चाहते थे क्योंकि पिच इसके बाद खराब ही होती.”