World Cup 2019: जब स्टेडियम के बाहर DJ वाले ने बजाया ‘लॉलीपॉप लागेलू’, लंदन की सड़कों पर जमकर नाचे अंग्रेज

साल 2008 में आया भोजपुरी गायक पवन सिंह का गाना लॉलीपॉप लागेलू देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में धूम मचा रहा है. हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच हुआ था. हल्की बारिश ने मैच का मज़ा भले ही किरकिरा कर दिया. लेकिन स्टेडियम के बाहर लोगों ने अपने मनोरंजन के लिए के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. पूरा मामला लंदन का है, जहां वर्ल्ड कप 2019 के मैच खेले जा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा हैं.


Also Read: पाकिस्तानी TV का बेतुका ऐड, WC से जोड़कर अभिनंदन का उड़ाया मजाक


इस वायरल वीडियो में आप साफतौर पर देख सकते कि हल्की बारिश के माहौल में भारी संख्या में भारतीय और अंग्रेज दर्शक मौजूद है. भीड़ के आगे एक लोडर में डीजे बज रहा है. जिसमें कि भोजपुरी गाना लॉलीपॉप लागेलू चल रहा है. लोडर में भारत का तिरंगा झंडा भी लगा हुआ है. वहीं इस गाने की धुन में मदमस्त होकर भारतीय और अंग्रेज नाच रहे है. इस वीडियो में यूजर्स के फनी कमेंट्स भी आ रहे है. बता दें इस वायरल वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और हर सोशल साइट में शेयर भी किया जा रहा है.



Also Read: युवराज सिंह: कैंसर को हारने वाले चैंपियन का 19 साल का कैरियर, इन बातों के लिए हमेशा रहेंगे याद


वहीं, दूसरे वीडियो में ओवल स्टेडियम के बाहर एक अंग्रेज का भेलपुड़ी बेचता दिखाई दे रहा है. दरअसल हुआ ये कि लंदन में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच था, जिसमें इंडिया जीत गई. लेकिन चर्चा इस अंग्रेज की भी खूब हुई, जो ओवल स्टेडियम के बाहर भेलपुड़ी बेच रहा था.



Also Read: इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने पहुँचा भगोड़ा विजय माल्या, देखें वायरल Video


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )