बाहुबली के डायरेक्टर ने अजय देवगन के फैंस को दिया तोहफा, रिलीज़ किया RRR का मोशन पोस्टर

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के दमदार एक्टर अजय देवगन के जन्मदिन पर फिल्म ‘आरआरआर’ डायरेक्टर राजामौली ने उनका फस्ट लुक शेयर किया है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट भी मौजूद हैं. इस फर्स्ट लुक को निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्ट साझा करते हुए लिखा, LOAD… AIM… SHOOT…’


इस फिल्म के जरिए अजय देवगन और आलिया भट्ट पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी ये दोनों कलाकार साथ नजर आने वाले हैं. अजय के इस मोशन पोस्टर में आप देख सकते हैं की अजय देवगन युद्ध के मैदान में अपने आस-पास के लोगों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं और ‘लोड, निशाना लगाओ, मारो’ बोल रहे हैं. वीडियो के अंत में, अजय एक शॉल हटाकर खुद सामने आते दिखाई दे रहे हैं.



अजय के इस पोस्टर से पहले फिल्म ‘आरआरआर’ निर्माताओं ने आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया था. बताया जा रहा है की यह फिल्म फिक्शनल स्टोरी पर आधारित है, जिसे 1920 के दशक यानी देश की आजादी से पहले के आधार पर बुना गया है. साथ ही फिल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानी अलुरी सीताराम राजू और कोमरम भीम के किरदारों पर आधारित है. इस मल्टी स्टारर फिल्म को देखने के लिए दर्शक बहुत बेकरार हैं.


Also Read: Iswarya Menon ने ब्लू शॉर्टस् में कराया फोटोशूट, हॉट लुक देख हो जाएंगे दीवाने


Also Read: Shehnaaz Gill ने कनाडा की सड़कों पर जमकर लगाए ठुमके, तेजी से वायरल हो रहा VIDEO


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )