आगरा: छामेपारी के दौरान बड़ी गलती कर बैठे पुलिसकर्मी, SSP ने अनुशासनहीनता में 3 को किया निलंबित

यूपी के आगरा जिले में एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। एसएसपी के इस एक्शन से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दरअसल, आगरा के एक कैफे पर पुलिस ने छापेमारी की थी। इस दौरान कई युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले थे। जिसका वीडियो कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बृहस्पतिवार को मुख्य आरक्षी और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है।

एक सप्ताह पुराना है मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला एक सप्ताह पुराना है। संजय प्लेस में दो कैफों पर पुलिस पहुंची थी। इनमें काफी कैफे हाउस और फ्रेंड्स जोन कैफे शामिल है। सिपाही काफी कैफे हाउस के बेसमेंट पहुंचे थे। यहां पर केबिन बने हुए थे। तीन केबिन में युवक और युवतियां मिले थे। यह आपत्तिजनक स्थिति में थे। सिपाही जब पहुंचे तो कोई मोबाइल से वीडियो भी बना रहा था। पुलिस की जांच में पता चला था कि कैफे में केबिन घंटे के हिसाब से दिए जाते थे।

तीनों को किया सस्पेंड

इस सभी सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर मामले का वीडियो वायरल हो गया। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे। वायरल वीडियो की जानकारी एसएसपी को मिली। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए। जांच में तीनों पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता सामने आई। इसके बाद थाना हरीपर्वत पर नियुक्त तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

एसएसपी ने की कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने थाना हरीपर्वत में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रंजीत, कॉन्स्टेबल सौरभ कुमार व पीआरवी दो पहिया पर नियुक्त कॉन्स्टेबल ज्ञानेन्द्र सिंह पर कार्रवाई की है। आरोप है कि इन लोगों ने वीडियो लीक कर अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता, उद्दंडता कर पुलिस विभाग की छवि धूमिल की है।

Also read: फिरोजाबाद: बेटी की हमउम्र महिला सिपाही से छेड़खानी करते पकड़ा गया दारोगा इरफान अहमद, FIR दर्ज

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )