आगरा के SSP रिचार्ज कराएंगे आपका मोबाइल, पुलिस ने शुरू की 4S पहल

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले की पुलिस (Police) ने एक अनोखी और अच्छी पहल शुरू की है. जिसको लेकर आगरा जिले की जनता और पुलिस के बीच अच्छा समन्वय स्थापित होगा. बता दें एसएसपी बबलू कुमार (SSP Bablu Kumar) एक ऐसी पहल करने जा रहे हैं, जिसमें अगर जनता की तरफ से एसएसपी को सटीक सूचना मिलेगी या पुलिसकर्मी को सही शिकायत मिली तो एसएसपी जनता के उस व्यक्ति का मोबाइल रिचार्ज कराएंगे.


Also Read: मुरादाबाद: अफसरों के सामने रोया दलित दारोगा, कहा- सीओ ने जातिसूचक शब्द बोलकर किया अपमान, वर्दी उतरवाने की दी धमकी


दरअसल, आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए एक नया नंबर जारी किया है, ये नंबर 9454458046 है. इस मोबाइल नंबर पर अब आगरा की जनता मैसेज और व्हाट्सएप के माध्यम से सीधे संवाद स्थापित कर पाएंगे. इसकी मॉनिटरिंग एसएसपी खुद करेंगे. इस पहल को एसएसपी ने 4S नाम दिया है. 4S मतलब कि समस्या, शिकायत, सूचना और सुझाव. यानी इस नए नंबर पर जनता अपनी कोई भी समस्या, शिकायत, सूचना या सुझाव को एसएसपी तक पहुंचा सकती है.


Also Read: अयोध्या फैसले के दौरान ड्यूटी करने वालों का DGP ने जताया आभार, कहा- कानून व्यवस्था कायम रखने वाले सभी अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को मिलेगा ईनाम


अगर, एसएसपी को किसी पुलिसकर्मी की शिकायत सही मिली या फिर दी गयी सूचना सही पाई गई तो शख्स को एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा, साथ ही मोबाइल भी रिचार्ज करवाया जाएगा. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि इस तरह मोबाइल रिचार्ज कर पुलिस का नेटवर्क अच्छा बनेगा और खुफिया तंत्र भी काफी मजबूत होगा. वहीं, पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ ठोस एक्शन भी करेगी. इसके अलावा आम लोग सूचना देने में महज इसलिए डरते थे कि कहीं उसका नाम सामने न आये, लेकिन ऐसा नहीं होगा सूचना करता की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा.


Also Read: मुरादाबाद: लड़की को तमंचे पर डिस्को कराना युवक को पड़ा भारी, SSP के आदेश पर हुआ गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )