बदायूं: चेकिंग पर निकले SSP को गलत लोकेशन बताकर बुरे फंसे इंस्पेक्टर और दारोगा, नाइट ड्यूटी पर सोते मिले मुंशी की भी आई शामत

उत्तर प्रदेश में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर लगातार कार्रवाई का दौर जारी है. ताजा मामला बदायूं जिले का है, जहाँ एसएसपी संकल्प शर्मा को अपनी गलत लोकेशन बताना दातागंज इंस्पेक्टर और अलापुर के एक दरोगा को भारी पड़ गया. एसएसपी ने झूठ सामने आने के बाद तत्काल प्रभाव से दोनों को लाइन हाजिर कर दिया. इसके अलावा एक मुंशी जोकि ड्यूटी के दौरान सो रहे थे. उन्हें भी सस्पेंड किया गया है. वहीँ एसएसपी ने बाकियों को ऐसा न करने की नसीहत दी है.


चेकिंग के लिए पहुंचे थे एसएसपी

जानकारी के मुताबिक, बदायूं जिले के एसएसपी संकल्प शर्मा शुक्रवार रात जिले में चेकिंग पर निकले थे. वह सिविल लाइंस और कोतवाली इलाके चेक करते हुए अलापुर थाने पहुंचे. उन्होंने थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों से जानकारी ली कि इस समय किस-किस की ड्यूटी है. पता चला कि उस समय थाने में नाइट ड्यूटी पर एसआई संजय सिंह और मुंशी आकाश थे. मुंशी को चेक कराया गया तो वह कमरे में सोता हुआ मिला तो वहीं संजय सिंह ने अपनी गलत लोकेशन बताई. जब उनकी लोकेशन चेक कराई गई तो उनकी चोरी पकड़ी गई.


तीनों पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

जिसके बाद इसी दौरान एसएसपी ने दातागंज इंस्पेक्टर अजीत सिंह से बात की. इंस्पेक्टर से उनकी लोकेशन पूछी तो उन्होंने बताया कि वह इस समय अलापुर में हैं. जबकि एसएसपी स्वयं अलापुर में मौजूद थे. उन्होंने इंस्पेक्टर को अपने पास बुलाया लेकिन वह एसएसपी के पास नहीं पहुंच सके. क्योंकि वह उस समय दातागंज कोतवाली में आराम कर रहे थे. इस लापरवाही को देखते हुए एसएसपी ने तीनों को लाइन हाजिर कर दिया है.


Also Read: UP: DIG होमगार्ड संजीव कुमार शुक्ला निलंबित, जिला कमांडेंट के तबादलों पर सवाल उठाना पड़ा महंगा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )