अलीगढ़ : SSP ने किया चौकी प्रभारियों का रियलिटी चेक, 16 दारोगाओं पर होगी विभागीय कार्रवाई

अलीगढ़ जिले के एसएसपी कलानिधि नैथानी जितना अपने अधीनस्थों का ध्यान रखते हैं, उतना ही वो सभी से उम्मीद करते हैं कि पुलिसकर्मी पूरी इमानदारी के साथ ड्यूटी करें. ड्यूटी में लापरवाही करने वालों पर एसएसपी खुद ही कार्रवाई भी करते है. इसी क्रम में कई तरह की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने खुद कई सीयूजी नंबर खुद मिलाए, जिनमें 16 नंबर ऐसे पाए गए, जो बंद थे या उठे नहीं. जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए है.

एसएसपी ने किया रियलिटी चेक

जानकारी के मुताबिक, जनता से सीधा संवाद, जनसुनवाई, समय पर सूचना मिलने और तत्काल मौके पर पुलिस के पहुंचने के उद्देश्य से चौकी प्रभारी स्तर को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सीयूजी मोबाइल नंबर जारी कराए थे. पर, लगातार ये शिकायतें मिल रही थीं कि या तो नंबर ऑफ रहते हैं या फिर उठते नहीं हैं. जिसके चलते इस पर उन्होंने खुद इन नंबरों को मिलाकर देखा.

इनमें से 16 नंबरों पर संपर्क नहीं हो सका. इस लिस्ट में चौकी तुर्कमान गेट, चौकी गांधीपार्क, चौकी अमीर निशां, चौकी जेल, चौकी अतरौली गेट, चौकी ज्वालापुरी, चौकी बुढासी, चौकी साधु आश्रम, चौकी हल्का पाली, चौकी कस्बा अकराबाद, चौकी कस्बा विजयगढ़, चौकी गोरई, चौकी पला चांद, चौकी जरारा, चौकी हल्का मालव, चौकी अचलता के चौकी प्रभारी शामिल रहे.

थानेदारों को भी मिले सख्त निर्देश

एसएसपी ने इसे लेकर सभी के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही एसएसपी ने सभी थानेदारों को हिदायत दी है कि इसी तरह की जांच उनके नंबरों की होगी. अगर उनमें से किसी का नंबर न उठा या बंद मिला तो तत्काल थानेदारी छीन ली जाएगी, अन्य विभागीय जांच अलग से होगी.

Also Read : इटावा : बेहद रहस्यमयी है सिपाही की मौत, तीसरी मंजिल पर मिला था शव, जबकि बिल्डिंग में कई जगह खून के निशान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )