यूपी पुलिस विभाग के कर्मचारियों के लिए छुट्टी मिलना एक बेहद ही कठिन टास्क होता है। ऐसे में कई बार पुलिसकर्मी अवकाश पाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं। मामला मेरठ जिले का है, जहां मां की तबियत बिगड़ने का बहाना देकर छुट्टी मांगने वाले सिपाही को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। सिपाही ने अपने थाना प्रभारी पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था। पर जब जांच कराई गई तो सिपाही ही आरोपित निकला। जिसके बाद एसएसपी ने सिपाही पर कार्रवाई कर दी।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, हस्तिनापुर थाने पर तैनात सिपाही अनिल यादव ने 29 सितंबर की रात ऑडियो वायरल कर कहा था कि हस्तिनापुर थाने पर उसकी जान को खतरा है। थाना प्रभारी उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। उसके बाद सिपाही तीन दिन की छुट्टी पर गया था। पुलिस अधिकारियों ने सिपाही पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए हस्तिनापुर थाने से लाइन हाजिर कर दिया है।
सिपाही ने बताया था जान का खतरा
सिपाही हस्तिनापुर थाने में रहते हुए एक नेता के भाई और ग्राम प्रधान और एक पूर्व प्रधान से जान का खतरा बता रहा था। उसने 27 सितंबर को छुट्टी के साथ पुलिस अधिकारियों से अपना वीआरएस भी मांग लिया था। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच की तो सिपाही की अभद्रता पाई गई। थाना प्रभारी कुंवर पाल सिंह ने बताया कि सिपाही अनिल यादव को लाइन हाजिर किया गया है। उसे पुलिस लाइन भेज दिया है।
Also Read : फिरोजाबाद : इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर उगाही कर रहा था 180 किलो का युवक, देखकर चौंके पुलिसकर्मी