UP: थाने की मेनटेनेंस के लिए थानेदार ने लगाया अजीबो-गरीब टैक्स, SSP ने छीनी थानेदारी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के पहासू थाने के एसओ द्वारा थाने के रख-रखाव और मेनटेनेंस के नाम पर थाना क्षेत्रऊ के सभी ग्राम प्रधानों पर आजीबो-गरीब टैक्स लगाने का मामला सामने आया। टैक्स के एवज में पहासू थाने के थानेदार ने ग्राम प्रधानों से 5000 रुपए की राशि मांगी।


थाने की रंगाई-पुताई के लिए मांगे 5000 हजार रुपए

वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी एन कोलांची (SSP N Kolanchi) ने थानेदार से उनका चार्ज छीन लिया है। सूत्रों ने बताया कि थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले करीब 3 दर्जन गांवों के ग्राम प्रधानों की मीटिंग बुलाई थी।


Also Read: जब ‘फादर्स डे’ पर शहीद के अंतिम संस्कार में 4 साल के बेटे ने किया सैल्यूट, तो छलक आए SSP के आंसू


इस मीटिंग में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने फरमान सुनाया कि थाने की रंगाई, पुताई और महिला शौचालय के लिए सभी प्रधान पांच-पांच हजार रुपये के हिसाब से तत्काल प्रभाव से थाने में जमा करा दें। इस दौरान मीटिंग में मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो और ऑडियो बना लिया। यह ऑडियो वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।


Also Read: UP: नए ADG लॉ एंड ऑर्डर के तेवर सख्त, बोले- महिला संबंधी अपराधों में बरती लापरवाही तो खैर नहीं


उधर, सोमवार को एसएसपी एन कोलांची ने इस मामले में संज्ञान लिया। एसएसपी एन कोलांची ने पहासू थाने के प्रभारी अखिलेश कुमार से बातचीत करके उन्हें तत्काल प्रभाव से रिजर्व पुलिस लाइन में सेवा को वापस बुला लिया। अब उनके जगह पर अब अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर महेश राठौड़ को भेज दिया गया है। साथ ही इस मामले की गहनता से जांच करने के लिए एसएसपी ने एसपी ग्रामीण मनीष मिश्रा को जांच सौंपी है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )