Cyber टेस्ट में पास हुई आगरा पुलिस, SSP ने आयोजित कराया था ऑनलाइन एग्जाम

 

एसएसपी प्रभाकर चौधरी…… एक ऐसा नाम, जिसकी कार्यशैली से हर वो पुलिसकर्मी डरता है जो भ्रष्टाचार में लिप्त होता है। दरअसल, ऐसा इसलिए है क्योंकि ये जहां भी जाते हैं, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते रहते हैं। फिलहाल इनकी तैनाती आगरा में है, जहां वो कानून व्यवस्था संभालने के लिए तरह तरह के अभियान चलाते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने पुलिसकर्मियों को साइबर क्राइम की विवेचना के लिए तकनीकी जानकारी के लिए टेस्ट आयोजित कराया था। जिसमे कई पुलिसकर्मियों ने काफी अच्छा किया।

ऑनलाइन लिया गया था टेस्ट

जानकारी के मुताबिक, आगरा जिले के एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देशन में साइबर अपराधों की विवेचना में मदद और नई तकनीकी जानकारियां देने और पुलिस के दरोगा और इंस्पेक्टरों का साइबर मामलों में ज्ञान जानने के उद्देश्य से ऑनलाइन MCQ टेस्ट लिया गया था। इसकी जिम्मेदारी एसपी क्राइम द्वारा संभाली गई। 22 मिनट की इस परीक्षा में इंस्पेक्टर व दरोगा मिलाकर कुल 85 पुलिसकर्मी शामिल हुए। इस दौरान सभी को कुल समय में 50 वैकल्पिक सवालों के जवाब टिक लगा कर देने थे।

जानें किसने दिए सबसे ज्यादा सही जवाब

बता दें एसएसपी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सबसे ज्यादा 48 सही जवाब थाना हरीपर्वत के प्रभारी अरविंद कुमार ने दिए। 46 सही जवाब देकर दूसरे स्थान पर चित्राहाट थाने में तैनात दरोगा महेंद्र सिंह भदौरिया और रकाबगंज थाना प्रभारी राकेश कुमार, लोहामंडी थाने में तैनात दरोगा ब्रज किशोर सिंह व जैतपुर थाने में तैनात दरोगा अवनीत मान 43 सही जवाब देकर तीसरे स्थान पर रहे। सबसे कम 22 सही जवाब बसई जगनेर के प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी व थाना सिकंदरा में तैनात दरोगा जितेंद्र प्रताप सिंह ने दिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )