उत्तर प्रदेश के अफसर कानून व्यवस्था संभालने के लिए खुद ही अक्सर औचक निरीक्षण पर निकलते हैं। हाल ही में हुए आईपीएस तबादले के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी को मेरठ का कप्तान बनाया गया था। 15 जून को उन्हें एसएसपी बनाया गया था और 16 जून को ही उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। दरअसल, एसएसपी वेश बदल कई घंटो तक शहर की गलियों ने घूमकर जायजा लेते रहे। जिसके बाद जब कई पुलिसकर्मियों ने उन्हें पहचान लिया तब जाकर सब अलर्ट हो गए।
औचक निरीक्षण पर निकले थे एसएसपी
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को 15 जून को मेरठ का एसएसपी बनाया गया। 15 से 17 तक वह छुट्टी पर रहे। 16 जून की सुबह प्रभाकर चौधरी पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद अचानक मेरठ के सर्किट हाउस पहुंच गए। किसी को कानोंकान भनक तक नहीं लगी। सर्किट हाउस से सूचना फ्लैश हुई तो पुलिस अधिकारी गुलदस्ते लेकर स्वागत करने पहुंचे। इसके बाद प्रभाकर चौधरी मुरादाबाद निकल गए।
मुरादाबाद से गुरुवार को मेरठ में एंट्री शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। वह प्राइवेट इनोवा में थे और सादे कपड़े पहने थे। भ्रमण की शुरुआत मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर खरखौदा थाने से हुई। यहां से एल ब्लॉक शास्त्रीनगर, तेजगढ़ी चौराहा, जेलचुंगी, कमिश्नर आवास चौराहा, जीरो माइल देखते हुए सर्किट हाउस आए। कुछ देर बाद फिर भ्रमण पर निकल गए। बेगमपुल, दिल्ली रोड होते हुए हाईवे पर सुभारती विवि की तरफ गए।
कुछ पुलिसकर्मियों ने कर ली पहचान
जिसके बाद नवागत एसएसपी की कार कहीं नहीं रुकी। उनका मकसद सिर्फ शहर का भ्रमण कर भागौलिक स्थिति का जायजा लेना था। जिस वक्त एसएसपी भ्रमण कर रहे थे, उन्हें कुछ पुलिसकर्मियों ने पहचान लिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों के प्राइवेट व्हाट्सएप ग्रुप में यह सूचना फैल गई। उसके बाद जाकर अभी पुलिसकर्मी सतर्क हो गए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )