बाजार में बढ़ती होड़ को लेकर आज हर कंपनी अपने उत्पाद को सबसे पहले लोगों तक पहुंचना चाहती है. साथ ही वो चाहती है कि, उसका तरिका बाजार में सबसे अलग और बेहतर हो. लगातार तकनीकों में नई खोज के बाद आज कुछ भी ऐसा नहीं है जो असंभव हो. आज अखबार से लेकर पत्रिका, टीवी, रेडियो, सिनेमा, बड़े-बड़े होर्डिंग्स, सोशल मीडिया तक, जिधर देखो विज्ञापन ही विज्ञापन नजर आते हैं. लेकिन अब विज्ञापन की यह लड़ाई टीवी, सिनेमा, रेडियो या होर्डिंग्स से निकल कर आसमान में पहुंचने जा रही है.
Also Read: इस होटल में हुई रोबोट्स की छटनी, गंवानी पड़ी 243 रोबोट्स को अपनी नौकरी
जी हां, रूस की एक स्टार्टअप ने आसमान में एडवरटाइजिंग करने की योजना तैयार की है जिसके तहत आसमान में बिलबोर्ड्स स्थापित किए जाएंगे. इस पहल के बाद बिलबोर्ड्स चांद-तारों की तरह आसमान में चमकेंगे और पूरी दुनिया आसमान में छाए इन विज्ञापनों को देख सकेगी. इस आधुनिक पहल के बारे में स्टार्टअप स्टार्टरॉकेट (StartRocket) के सीईओ Vlad Sitnikov ने कहा कि, वह सेटेलाइट से भेजे गए डिस्को बॉल प्रोग्राम से काफी प्रभावित हुए है और स्पेस एडवरटाइजिंग का प्लान तैयार किया है.
Also Read: ऑटो रिक्शा का नहीं करना पड़ेगा इंतजार, ‘Uber Drone’ से बादलों में होगा सफर
अंतरिक्ष में भेजा गया था डिस्को बॉल
गौरतलब है कि, पिछले साल कैलिफोर्निया के रॉकेट लैब ने अंतरिक्ष में डिस्को बॉल भेजा था, जिसे ऑर्बिटिंग आर्ट प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया गया था. इसके बारें में अधिक जानकारी देते हुए StartRocket कंपनी ने कहा, पहले स्पेस बिलबोर्ड्स छोटे-छोटे सेटेलाइट से तैयार किया जाएगा फिर इन्हे रॉकेट की मदद से इन सेटेलाइट को अतंरिक्ष में छोड़ा जाएगा और लोअर ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा. ये क्यूब्स अंतरिक्ष में चक्कर लगाएंगे और रात में दिखाई देंगे.
Watch “the orbital display in action” by @vladsitnikov on #Vimeo https://t.co/S8PPHMrRcq
— Shashank Shekher (@shekhrdarkhorse) January 23, 2019
वैज्ञानिकों ने जताया ऐतराज
हालांकि कंपनी की इस प्रस्तावना पर दुनिया के कई वैज्ञानिकों ने नाराजगी जताई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि, अंतरीक्ष में ट्रैफिक बढ़ना ठीक नहीं है. इससे सेटेलाइट्स के आपस में टकराने की संभावना बढ़ जाएगी. इसके अलावा ऐसे प्रोजेक्ट्स सेअंतरिक्ष में कचरा बढ़ जाएगा. गौरतलब है कि, ऑर्बिट में पहले से ही बहुत कचरा जमा है. अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस की रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वी के चारों ओर ऑर्बिट में करीब 5 लाख कचरा फैला हुआ है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )