अगर आपका भी अकाउंट देश की सबसे बड़ी भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में है तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है. एसबीआई के एटीएम (ATM) से पैसा निकालने से लेकर बैंक ब्रांच से पैसा निकालने और जमा कराने के नियम बदल चुके हैं. अब एसबीआई ग्राहक 12 बार ही मुफ्त में एटीएम से पैसा निकाल पाएंगे. एसबीआई के एटीएम से मुफ्त निकासी की सीमा बढ़ जाएगी.
मेट्रो शहर के ग्राहक जहां एसबीआई एटीएम से दस बार मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, वहीं अन्य शहरों में यह सीमा 12 हो गई है. इतना ही नहीं एसबीआई खाते में निर्धारित मासिक औसत बैलेंस (Minimum Balance) नहीं बनाए रखने पर जुर्माने की रकम में भी 80 प्रतिशत तक की कटौती हुई है.
बता दें कि एसबीआई खाताधारक जिनका मासिक बैलेंस औसतन 25000 रहता है. साथ ही वह बैंक ब्रांच से 2 बार मुफ्त में कैश निकाल सकते हैं. 25 हजार से 50 हजार औसत बैलेंस वाले खाताधारक 10 बार मुफ्त कैश निकाल सकते हैं. वहीं, 50 हजार से 1 लाख रुपये तक के औसत बैलेंस वाले खाताधारकों बैंक ब्रांच से 15 बार मुफ्त कैश निकाल सकते हैं. 1 लाख रुपये से अधिक औसत बैलेंस वाले खाताधारक बैंक ब्रांच से कैश निकालने के लिए कोई पाबंदी नहीं है.
बैंक ब्रांच से वह कितनी बार भी कैश निकाल सकते हैं. 15 बार मुफ्त कैश निकाल सकते हैं. फ्री लिमिट के बाद कैश निकालने पर 50 रुपये और जीएसटी देना होगा. एसबीआई अब 3 मुफ्त कैश डिपोजिट ट्रांजेक्शन महीने में देगा. इसके बाद बैंक आपसे 50 रुपये और जीएसटी चार्ज करेगा.
Also Read: RBI का निर्देश, अब हर बैंक को बदलने होंगे कटे-फटे नोट, सुविधा का बोर्ड भी लगाएं
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )