यूपी: STF आईजी अमिताभ यश का आदेश, कर्मचारी मोबाइल से तुरंत हटाएं 52 चायनीज ऐप

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद चीन के उत्पादों के बहिष्कार को लेकर तरह-तरह की खबरे सामने आ रही हैं। भारत में चीन का विरोध लगतार बढ़ता जा रहा है, चीनी राष्ट्रपति के पुतले फूंके जा रहे हैं। इस बीच यूपी एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश (STF IG Amitabh yash) की तरफ से कर्मचारियों को आदेश दिया है, जिसमें कहा गया है कि कर्मचारी अपने मोबाइल से तुरंत 52 चायनीज ऐप हटाएं।


आजतक की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संबंध में एसटीएफ ने एक कॉन्फिडेंशियल लेटर भी जारी किया है, जिसमें कर्मचारियों से 52 चायनीज ऐप्स को जल्द से जल्द अनइंस्टॉल करने को कहा गया है, क्योंकि इससे डाटा चोरी की संभावना काफी ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि उन्होंने टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, हेलो समेत 52 ऐप्स को तत्काल हटाएं, क्योंकि इन ऐप्स से व्यक्तिगत और अन्य डाटा चोरी होने की आशंका बनी रहती है।


Also Read: UP: पशुधन विभाग के फर्जीवाड़े में 2 IPS अफसरों के खिलाफ मिले सबूत, STF ने कार्रवाई के लिए लिखा शासन को पत्र


जानकारी के मुताबिक, भारतीय खुफिया एजेंसियों की तरफ से सरकार को 52 चीनी ऐप्स की लिस्ट देते हुए इन्हें ब्लॉक करने की मांग की गई है। हालांकि, सरकार की तरफ से अभी तक इन ऐप्स को ब्लॉक करने या इस्तेमाल न करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन भारत में करोड़ों लोग इन ऐप्स को यूज करते हैं, ऐसे में उनके डाटा की चोरी होने की संभावनाएं जताई जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )