उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हाल ही में हुए एक एनकाउंटर में घायल एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के इंस्पेक्टर सुनील कुमार का इलाज के दौरान निधन हो गया। यह घटना पूरी पुलिस महकमे के लिए बहुत ही दुःखद है, क्योंकि सुनील कुमार ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपराधियों से मुकाबला किया था और अपनी पूरी ताकत के साथ कर्तव्य निभाने की कोशिश की थी।
एनकाउंटर के दौरान लगी थी गोलियां
एनकाउंटर के दौरान इंस्पेक्टर सुनील कुमार को पेट में तीन गोलियां लगी थीं। एक गोली लिवर को पार करते हुए पीठ में अटक गई थी, जो काफी खतरनाक स्थिति बन गई थी। घायल होने के बाद उन्हें तुरंत गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बनी रही। डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू (इंटेन्सिव क्रिटिकल केयर यूनिट) में रखा और उन्हे बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन ऑपरेशन के बावजूद भी उनकी सेहत में कोई खास सुधार नहीं आया ऑपरेशन के दौरान गॉल ब्लेडर को हटाना पड़ा और बड़ी आंत का एक हिस्सा भी निकालना पड़ा, जिसके बाद उनका निधन हो गया।
Also Read – जानें कैसे बुक होगा गणतंत्र दिवस परेड का टिकट? इतना होगा एंट्री प्राइस!
बहादुरी के लिए पहचाने जाते थे सुनील
इंस्पेक्टर सुनील कुमार का पुलिस बल में करियर काफी प्रेरणादायक रहा। वे ठोकिया एनकाउंटर में अपनी बहादुरी के लिए पहचाने गए थे, जहां उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर अपराधियों का सामना किया था। उनकी इसी बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा के कारण उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला और हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया। उन्होंने हमेशा अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखा और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)