अयोध्या में बनेगा एसटीएफ का कार्यालय, योगी सरकार ने 9 जिलों के लिए जारी किए 21.86 करोड़

रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (STF Office) के कार्यालय भवन का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय और अनावासीय भवनों जैसे- हॉस्टल, बैरक, विवेचना कक्ष व पुलिस चौकी परामर्श केंद्र का भी निर्माण होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इसकी स्वीकृति दे दी है। इसके तहत नौ जिलों मुरादाबाद, बरेली, आगरा, बाराबंकी, गौतमबुद्धनगर, मिर्जापुर, अयोध्या, एटा एवं लखनऊ में ये काम कराए जाएंगे। इसके लिए 21.86 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

Also Read: CM योगी का सख्त निर्देश, भीषण गर्मी के बीच हर गांव-हर शहर को मिले पर्याप्त बिजली, जरूरत पड़े तो बिजली खरीदकर करें आपूर्ति

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि लखनऊ में 35वीं वाहिनी पीएसी में 150 खिलाड़ियों की क्षमता का एक मल्टीस्टोरी स्पोर्ट्स हॉस्टल और बाराबंकी के थाना घुंघटेर में हॉस्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष बनेगा।

Also Read: युवाओं को पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित कर रही योगी सरकार, शुरू की ये मुहिम

संजय प्रसाद ने बताया कि इसी तरह अन्य जिलों में भी विभिन्न कार्य कराए जाएंगे। कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए गए हैं। कमी पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )