जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रयागराज (Pryagaraj Stone Pelting after Namaz) में कानपुर की तर्ज पर जुमे की नमाज के बाद पुलिस पर जमकर पथराव हुआ. नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गया. पुलिस की तमाम प्रयासों के बावजूद उपद्रवी नारेबाजी के साथ पथराव करने लगे. छतों से भी पथराव हुआ. जिसके बाद आरएएफ और पीएसी ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा, लेकिन उपद्रवी सुनियोजित तरीके से थोड़ी-थोड़ी देर में पत्थरबाजी कर रहे हैं.
पूरी घटना करेली थाना क्षेत्र के अटाला इलाके की है, जहां पुलिस ने एहतियातन भारी पुलिस बल को तैनात किया था. लेकिन उपद्रवी पहले से ही तैयारी करके आए थे. सैकड़ों की संख्या में जुटे प्रदर्शनकारी जुमे की नमाज के बाद नारेबाजी करने लगे. उनकी मांग थी कि नूपुर शर्मा को फांसी दी जाए. डीएम और एसएसपी ने मौके पर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हालात बेकाबू हो गए. पथऱाव में आईजी राकेश सिंह भी घायल हो गए हैं. इसके अलावा कई पुलिस वाले जख्मी हुए हैं.
उपद्रवियों ने एक ट्राली में आग लगा दी है. पुलिस उन्हें आगजनी से रोकने के लिए हवाई फायरिंग कर रही है. डीएम, एसएसपी और मीडियाकर्मियों को भी पत्थर लगे हैं. कई आरपीएफ जवान भी घायल हुए हैं. डेएडीजी ने प्रदर्शनकारियों को पत्थरबाजी नहीं बंद पर सख्ती की चेतावनी दी है.
आरपीएफ ने उपद्रवियों को गलियों में खदेड़ा इसके बाद भी रुक-रुक कर पत्थरबाजी होती रही. प्रयागराज में डीएम संजय कुमार खत्री और एसएसपी अजय कुमार भी जुमे की नमाज से पहले चौक जामा मस्जिद के बाहर पहुंचे और लोगों से शांति की अपील की.
बताया जा रहा है कि जुमे की नमाज के बाद पुलिस की सतर्कता के बावजूद अटाला चौराहा और उसके आसपास की गलियों में मौजूद नाबालिग लड़कों को आगे करके अराजकतत्वों ने बवाल करा दिया. गली से लड़कों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया. इसमें आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं.
Also Read: ज्ञानवापी सर्वे का आदेश देने वाले जज को ‘काफिर’ बताकर जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )