‘लव जिहाद बंद करो…’, KGMU धर्मांतरण मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में कथित लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने हजरतगंज में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘लव जिहाद बंद करो’ के नारे लगाए।


जांच की मांग

विश्व हिंदू परिषद ने वर्ष 2021 से 2025 तक KGMU में हुई नियमित और एडहॉक नियुक्तियों, नर्सिंग सहित सभी प्रकार की भर्तियों की जांच की मांग की। परिषद का आरोप है कि इन नियुक्तियों में गंभीर अनियमितताएं हुई हैं, जिनकी निष्पक्ष जांच जरूरी है।

Also Read: ‘शादी का झांसा, यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग…’, KGMU में नर्सिंग छात्रा से रेप, इंटर्न डॉक्टर मो. आदिल गिरफ्तार

डीसीपी को सौंपा ज्ञापन 

प्रदर्शन के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीसीपी को सौंपा और पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। परिषद ने दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है।

Input- Archit Rawat 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)