उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के एक कस्बे में बाइक स्टंट कर रहे लड़कों को टोकना पुलिस को महंगा पड़ गया. स्टंटबाज लड़कों ने यूपी 100 के सिपाही को वर्दी से खींचकर नीचे गिरा दिया और पिटाई कर दी. कोतवाली पुलिस ने 6 स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया है. उनमे से पकड़ा गया एक आरोपी लखनऊ के एक थाने में तैनात सिपाही का बेटा है. एसपी एस के सिंह ने बताया कि लालगंज के नई बाजार मोहल्ले में बीते शनिवार रात 6 लड़के अपनी 2 बाइकों से स्टंट कर रहे थे. सूचना पर पुलिस पहुंची तो वे उनसे भिड़ गए. इसकी सूचना पर थोड़ी ही देर में यूपी 100 पुलिस मौके पर पहुंच गई. यूपी 100 के पुलिस कर्मियों ने लड़कों को समझाने का प्रयास किया तो सभी बिफर गए और मारपीट पर उतारू हो गए.
एसपी सिंह ने बताया कि इस दौरान युवकों ने आरक्षी दीपक के साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही वर्दी खींचकर नीचे गिरा दिया. इस पर लालगंज कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच गए व उन्हें दबोच लिया. बताया कि पकड़े गए लड़कों की पहचान लालगंज कस्बे के आजाद नगर निवासी नीरज चौधरी, पूरे देवी मोहल्ला निवासी दीपांशू, अंकित कुमार, सत्यम सिंह, गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के भीतरगांव निवासी रोहित कुमार और उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के हिलौली गांव निवासी शिवम के रूप में हुई है.
Also Read: लखनऊ: यूपी 100 के सिपाही ने दिखाई मानवता, भटके हुए बच्चे को उसकी माँ से मिलाया
कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि ‘सत्यम के पिता जितेंद्र बहादुर सिंह लखनऊ के सहादतगंज कोतवाली में सिपाही हैं’. वहीं शिवम दिल्ली में रहकर पढ़ता है. जिस समय ये घटना हुई तो ये सब नशे की हालत में थे. इनके पास से 2 बाइकें भी मिली हैं. सभी युवकों को पुलिस के कामकाज में बाधा डालने, मारपीट करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )