‘बेवकूफ़ लोग मुहावरे नहीं समझते…’, अमित शाह पर टिप्पणी के बाद महुआ मोइत्रा का भाजपा पर तीखा हमला

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘बेवकूफ़ लोग मुहावरे नहीं समझते’ और यह भी स्पष्ट किया कि उनकी विवादित टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया है। मोइत्रा ने यह बयान अमित शाह को लेकर की गई कथित टिप्पणी के बाद दिया, जिस पर उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

अमित शाह पर टिप्पणी को लेकर सफाई

महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने बांग्ला भाषा में कहा था कि भारत में बांग्लादेशियों की घुसपैठ को रोकने में विफल रहने के लिए अमित शाह का “सिर काट देना चाहिए”। इस बयान को लेकर उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर के माना कैंप पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 और 197 के तहत दर्ज की गई है, जो सांप्रदायिक द्वेष फैलाने और राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने से जुड़ी धाराएं हैं।

Also Read- ‘सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए…’, गृहमंत्री अमित शाह को लेकर ये क्या बोल गई महुआ मोइत्रा

बयान को बताया बांग्ला मुहावरा

मोइत्रा ने अपनी सफाई में कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया और यह एक बांग्ला मुहावरे के रूप में बोला गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि “सिर काट देना” का मतलब यह नहीं था कि किसी के खिलाफ हिंसा की जाए, बल्कि यह एक सांकेतिक अभिव्यक्ति थी, जिसका मतलब है “शर्मिंदा होकर जवाबदेही लेना।” उन्होंने कहा कि यह बांग्ला का सामान्य मुहावरा है जिसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।

महुआ मोइत्रा का आरोप 

महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि पुलिस और भाजपा उनके शब्दों को जानबूझकर गलत अर्थ में प्रचारित कर रही है ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या अब किसी मुहावरेदार भाषा का इस्तेमाल करना भी अपराध माना जाएगा। उनका कहना है कि यह पूरी घटना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने की एक कोशिश है और वह इससे डरने वाली नहीं हैं।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)