हाथरस: दारोगा के सिर चढ़कर बोल रहा वर्दी और शराब का नशा, मिठाई के बदले दुकानदार को दी मां-बहन की गालियां

डीजीपी ओपी सिंह यूपी पुलिस की छवि सुधारने के लिए न सिर्फ पुलिसकर्मियों की क्लास ले रहे हैं बल्कि साथ में जनता से फीडबैक भी ले रहे हैं. पर, उनकी इस पहल पर पलीता रहा है हाथरस (hathras) जिले का ये दारोगा. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक दारोगा ने सिर्फ वर्दी पहने नशे में धुत है बल्कि मिठाई के बदले दुकानदार को भद्दी-भद्दी गालियां देने की बात भी अपने मुंह से कबूल रहा है.


पूरी तरह नशे में धुत था दारोगा

कैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि हाथरस जिले में तैनात ये दारोगा पहले तो पूरी तरह से नशे में धुत है. इतना ही नहीं वर्दी और शराब का नशा इसके इतना सिर चढ़ गया है कि आम जनता से कैसे व्यवहार करना है इसे ये भी याद नहीं. वीडियो में दारोगा खुद अपने मुंह से बता रहा है कि पहले उसने एक मिठाई वाले के यहाँ मिठाई खाई और फिर पैसे नहीं दिए. इस पर जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो दारोगा ने मां-बहन की गालियां बकना शुरू कर दिया.


Also Read: यूपी में कितने दागी पुलिसकर्मी होंगे जबरन रिटायर, DGP ने मांगी डिटेल


इस पूरे वाकिये का किसी दुकानदार ने ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एक वर्दीधारी दारोगा की इस हरकत से न सिर्फ पूरा विभाग शर्मसार हुआ है बल्कि साथ में वहां के स्थानीय दुकानदारों में भी ख़ासा रोष व्याप्त हो गया है. सभी ने दारोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.


सीओ को सौंपी गयी जांच

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि हसायन कोतवाली में तैनात एक दारोगा ने शराब के नशे में एक दुकानदार से गाली गलौज कर दी. दुकानदार का कसूर केवल इतना था कि उसने फ्री में सामान नहीं दिया. इससे दारोगा नाराज हो गया और गाली देना शुरू कर दिया. इस मामले में एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने सीओ सिकन्दराराऊ को जांच सौप दी है.


Also Read: पुलिसकर्मियों के बर्ताव पर सख्त हुए सीएम योगी, बोले- धर्म के आधार पर किया भेदभाव तो उतरवा दी जाएगी वर्दी


इनपुट- सुमित शर्मा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )