लखनऊ: दारोगा की कार ने 2 को रौंदा, गुस्साए ग्रामीण ने किया हमला तो पुलिसकर्मी को कमरे में करना पड़ा बंद

राजधानी लखनऊ में महिलाबादा के सरावां-भदौरा मोड़ के पास सोमवार की देर रात दारोगा की कार ने 2 लोगों को टक्कर मार दी, दोनों घायलों को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों की मौत हो गई। वहीं, इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने सरावां मोड़ पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ऐसे में सूचना पर पहुंची पुलिस ने दारोगा को पकड़़ लिया और थाने ले आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस बुला ली गई है।


प्रयागराज में तैनात है दारोगा अमित कुमार

प्रभारी निरीक्षक सियराम वर्मा ने बताया कि मलिहाबाद के सरावां-भदौरा निवासी 75 वर्षीय रिक्की लाल अपनी 12 वर्षीय नातिन मुस्कान के साथ रात दस बजे खाना खाने के बाद सड़क पर टहल रहे थे। इसी बीच प्रयागराज में तैनात उपनिरीक्षक अमित कुमार की कार ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अमित घायलों को सीएचसी लेकर गये। जहां कुछ देर बाद दोनों की मौत हो गई।


Also Read: भूपेश बघेल का विवादित बयान, बोले- सावरकर ने रखा था धर्म के आधार पर दो देश बनाने का प्रस्ताव, मचा बवाल


आरोपी दारोगा

पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी पर सीएचसी में सैकड़ों ग्रामीण जुट गए। जैसे ही डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की, ग्रामीण अमित पर हमलावर हो गए। पुलिस ने उन्हें पास के कमरे में बंद कर दिया। करीब आधे घंटे बाद ग्रामीण वहां से निकले। इसके बाद उपनिरीक्षक को पुलिस थाने लेकर गयी। अमित ने बताया कि रास्ते में अचानक गाय सामने आ गई। उससे बचने को उन्होंने कार मोड़ी और हादसा हो गया।


Also Read: राहुल गांधी अपने इस्तीफे पर अड़े, कहा-किसी गैर गांधी को अध्यक्ष खोज लें कांग्रेस नेता, पार्टी में हलचल


पुलिस ने बताया कि दारोगा अमित कुमार एक मुकदमे की विवेचना के संबंध में सोमवार को हरदोई गए थे, देर रात वहां से वापस प्रयागराज जाने के दौरान यह हादसा हो गया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )