हरदोई: दारोगा-सिपाही पर मारपीट का आरोप, पीड़ित ने SP से लगाई गुहार

यूपी पुलिस के मुखिया लाख ये कह लें कि लोगों से शालीनता से पेश आओ, लेकिन पुलिसकर्मी है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला हरदोई जिले का है, जहां एक युवक ने दारोगा कर सिपाही पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि पहले तो उसे बेवजह से चौकी ले जाकर पीटा गया फिर चालान करके छोड़ दिया गया। मामले में सीओ जांच कर रहे हैं।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, ये मामला हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र के कस्बा सवायजपुर का है, जहां के निवासी दीपक सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह ने एसपी को दिए शिकायती पत्र देकर चौकी प्रभारी सवायजपुर कृष्ण बली सिंह व सिपाही राम सिंह राणा पर प्रताड़ना व मारपीट का आरोप लगा जांच की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र में दीपक ने बताया बीते 12 जून की रात ग्यारह बजे चौकी प्रभारी उसके आवास पर आए कर उसे अपने साथ जबरन गाड़ी में बैठकर ले गए।


Also Read: ‘हर हाथ को काम’ वायदे पर खरी उतरी योगी सरकार, 1 करोड़ रोजगार के लक्ष्य के करीब


सीओ को सौंपी गई जांच

उन्होंने रास्ते में ही गाड़ी रोका युवक को बहुत पीटा। इतना ही नहीं चौकी लेकर भी दीपक के कपड़े उतार कर दारोगा सिपाही ने जमकर पिटाई की। दीपक ने बताया रात एक बजे थाना लोनार भेज दिया फिर दूसरे दिन सुबह 151में चालान करके छोड़ दिया। पुलिसकर्मियों ने युवक को ये भी नहीं बताया कि आखिर उसने किया क्या है। फिलहाल तहरीर के बाद जांच सीओ को सौंपी गई है, उन्होंने कहा है जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )