बुलंदशहर: सड़क पर पलटी ट्रैक्टर-टॉली से टकराई बस, गन्ना हटवा रहे 2 सिपाही घायल, दारोगा की हालत नाजुक

यूपी में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. ताजा मामला बुलंदशहर जिले का है, जहां आज सुबह दिल्ली-बदायूं हाईवे पर ग्राम कसेर कला के फ्लाईओवर पर रोडवेज बस पहले से पलटी पड़ी गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई. हादसे में एक दरोगा और दो कांस्टेबल घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बस को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है.

ये पुलिसकर्मी हुए घायल

जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के दिल्ली बदायूं-हाईवे पर ग्राम कसेर कला के फ्लाईओवर पर पहले से पलटी पड़ी गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से तेज गति से आ रही रोडवेज बस जा भिड़ी. हादसे में ग्रामीणों के साथ सड़क से गन्ने को हटवा रहे दरोगा सतीश चंद शर्मा, कांस्टेबल सुखविंदर सिंह, कांस्टेबल सूरज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.

ड्राइवर की तलाश जारी

आनन-फानन में पुलिस ने सभी घायलों को डिबाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दरोगा की हालत नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना सुबह 5 बजे के लगभग बताई जा रही है. हादसे के समय बस में 17 सवारियां थीं. हादसा होते ही बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है.

Also Read : आगरा: SSP की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप, 3 थाना प्रभारी व 2 दारोगाओं पर गिरी गाज

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )