यूपी के बरेली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ड्राईवर ने मारी पुलिस जीप को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप में बैठे दारोगा और चालक को गंभीर चोटें आईं हैं. दोनों को पुलिस ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. इस घटना में जहां पुलिस ने डीसीएम चालक काे हिरासत में ले लिया है. खबरों की मानें तो वाहन चालक पूरी तरह से नशे मे धुत था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
दोनों पुलिसकर्मी घायल
जानकारी के मुताबिक, बरेली पुलिस के दारोगा लक्ष्मण प्रसाद व चालक रामकुमार पुलिस लाइन में तैनात हैं. बुधवार रात करीब 12:30 बजे दोनों महिला सुरक्षा विशेष दल की जीप से नकटिया की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान पुल से पहले सामने की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद डीसीएम चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. हादसा इतना जोरदार था कि दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद पहुंचे एसएसपी
पुलिस ने मौके पर पहुंट कर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना इतनी जोरदार थी कि, दारोगा की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की जानकारी के बाद देर रात एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज अस्पताल पहुंच गए और घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. वहीं मामले में डीसीएम चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ भी कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया गया है.